एशिया कप का आगाज हो चुका है। भारत को अपना पहला मुकाबला आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस महा मुकाबले से फैंस सोशल मीडिया पर एक गजब का महल बनाया हुआ है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़ी कई सारी पुरानी बातें और पुरानी क्लिप को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब इस बीच पूर्व टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान द्वारा भारत पाक मैच पर किए गए कमेंट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई है क्लिप
वायरल हो रही इस क्लिप में इरफान पठान को बोलते हुए आप आसानी से सुन सकते हैं कि जब-जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता था। तब हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे कि भाई अब आप संभाल लो इरफान पठान के ऐसा कहने पर उनके साथ बैठे वीरेंद्र सहवाग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और जमकर जोर जोर से धक्के लगाने लगते हैं।
पाकिस्तान खिलाड़ियों के खिलाफ जमकर बरसते हैं गंभीर
— Bleh (@rishabh2209420) August 28, 2022
आपको बता दें कि गौतम गंभीर और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच ज्यादातर मैचों में एक अलग प्रकार को गर्मागर्मी देखी जाती है। गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच लाइव मैच में कई बार गाली गलौज भी देखी गई है। वहीं गंभीर को कामरान अकमल में तू-तू मैं-मैं करते हुए भी कई बार सुना गया है।
वहीं अगर T20 क्रिकेट के इतिहास में नजर डालें तो अब तक भारत पाकिस्तान के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 7 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है कि दोनों देशों के बीच आखिरी मुकाबला T20 विश्व कप में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था।
टीम इंडिया स्कॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।