भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लिस्ट में हर दिन नए नए मॉडल्स शामिल हो रहे है,सभी कम्पनियां अपने बेहतरीन स्कूटर और बाइक लांच कर रही है| अब इस लिस्ट में आई वूम आई एनर्जी का स्कूटर भी शामिल हो गया है,हाल ही में भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी आई वूम आई एनर्जी ने देश में अपने एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लांच कर दिया है| कंपनी ने अपने इस स्कूटर की सीरीज को जीत नाम दिया है और इस सीरीज के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए है,जिनका नाम Jeet X और Jeet X180 रखा गया है| सूत्रों की माने तो आई वूम आई एनर्जी ने अपने इन स्कूटरों काफी अच्छे फीचर दिए है,जो भारत की पुब्लिको काफी ज्यादा पसंद आएँगे| हालाँकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा की आई वूम आई कंपनी के यह दोनों स्कूटर मार्किट में कितनी धूम मचाते है|
रिपोर्ट्स की माने आई वूम आई कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का JeetX वेरिएंट ईको मोड में 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और राइडर मोड में 90 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा| वहीँ हम दूसरे वेरिएंट की बात करें तो दूसरा वेरिएंट JeetX180 स्पोर्ट्स मोड पर लगभग 180 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और ईको मोड पर यह स्कूटर 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है,कंपनी ने वेरिएंट को डुअल रिमूवेबल बैटरी के साथ उपलब्ध कराया है|
जानिए आई वूम आई कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत
आई वूम आई कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इन स्कूटरों में एक टचलेस फुटरेस्ट और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है,कंपनी ने अपने स्कूटर को नियो रेट्रो डिजाइन के साथ पेश किया है| कंपनी ने स्कूटर को चार रंग इंक ब्लू, स्पेस ग्रे, स्कारलेट रेड और पॉश व्हाइट में लांच किए है| सूत्रों की माने तो कंपनी अपने नए स्कूटर की बिक्री अगले महीने 1 सितंबर से प्रारंभ कर देगी और एक स्पेशल ऑफर के तहत 10 सितंबर तक इस स्कूटर को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 3000 रुपए तक की फ्री एक्सेसरीज़ भी दी जाएगी|
कंपनी ने यह भी बताया की कंपनी फिलहाल अपने सभी मॉडल्स के लिए ड्यूल बैटरी देने के साथ साथ कंपनी के स्कूटर के मौजूदा उपभोगता भी अपने ई स्कूटर के लिए अतिरिक्त बैट्री खरीद सकते है| आई वूम आई एनर्जी के इस नए स्कूटर के प्राइस की बात करें तो कंपनी पहले वेरिएंट्स JeetX की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रूपए रखी है और कंपनी ने दूसरे वेरिएंट JeetX180 की एक्स शोरूम कीमत 1.4 लाख रूपए रखी गई है|