Info Edge कंपनी जबसे शेयर मार्किट में लिस्टेड हुई है उसके बाद से बड़े बड़े निवेशकों की नजर इस स्टॉक पर बनी हुई है| अगर आप इस शेयर के बारे जानना चाहते है तो हमारा यह लेख अंत तक जरूर पड़ें, आज हम आपको Info Edge share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 तक शेयर की कीमत के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है|
Info Edge India Share Price Target 2022
Info Edge कंपनी के पिछले कुछ महीनो के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी का प्रदर्शन ठीक रहा है| हालाँकि काफी कम लोग Info Edge के बारे में जानते है लेकिन कंपनी के अलग अलग सेक्टर के ब्रांड के नाम सभी ने जरूर सुने होंगे| कंपनी की सबसे प्रसिद्ध ब्रांड है Naukri.com इसके अलावा 99acres, jeevansathi, shiksha जैसी मजबूत ब्रांड में भी दिखाई देता है दरसल Info Edge कंपनी पिछले कुछ समय से लगातार बहुत सारे छोटे बड़े नए नए स्टार्टअप में तेजी से इन्वेस्टमेंट करने पर फोकस करती हुई नजर आ रही है, इनके अलावा भी कंपनी ने कई सारे स्टार्टअप में इन्वेस्ट कर रखा है जिनमे प्रमुख है Zomato, Policy Bazaar, Nopaperforms, Happily Unmarried इत्यादि| कंपनी के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो लिस्ट काफी बड़ी हो गई है जिससे भविष्य में कंपनी को काफी ज्यादा फायदा पहुँचता हुआ नजर आ रहा है| जैसे जैसे इन्वेस्टमेंट कम्पनियां ग्रोथ करेंगी वैसे वैसे Info Edge कंपनी की ग्रोथ में भी तेजी देखने को मिलने वाली है ऐसे में कंपनी के शेयर की कीमतों में भी बदलाब देखने को मिलने वाले है| Info Edge share price target 2022 तक शेयर की कीमत 4000 रूपए के आस पास पहुँचने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है|
Info Edge India Share Price Target 2023
Info Edge कंपनी ने जितने भी अलग अलग बिजनेस सेक्टर में इन्वेस्ट कर रखा है उनमे से फिलहाल सबसे ज्यादा Revenue Naukri ब्रांड से ही आ रहा है, अन्य ब्रांड की ग्रोथ में तेजी देखने को नहीं मिली है| Info Edge के द्वारा इन्वेस्ट की गई ब्रांड शुरुआत में नुक्सान में चल रही है लेकिन कंपनी को भविष्य में उन सभी से काफी उम्मीदें है, मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है की आने वाले सालो में सभी कम्पनियां बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आए रही है| जैसे जैसे इन्वेस्टमेंट वाली कम्पनियां ग्रोथ करती हुई दिखाई देगी वैसे वैसे Info Edge कंपनी की ग्रोथ में तेजी देखने को मिलने वाली है| दरसल कंपनी ने जितनी ब्रांड में इन्वेस्टमेंट किया है उन सभी की अपने अपने सेक्टर में शुरुआत है, जैसे जैसे वो सभी कंपनी अपने सेक्टर के मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए नजर आएंगी, वैसे वैसे कंपनी के प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ दिखाई देगी जिसका सीधा Info Edge कंपनी के प्रॉफिट में दिखाई देने वाला है| जैसे जैसे इन्फो एज कंपनी के प्रॉफिट में ग्रोथ नजर आएंगी वैसे वैसे कंपनी के शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलने वाला है| Info Edge share price target 2023 तक शेयर की कीमत की 5600 रूपए के आसपास पहुँचती हुई नजर आने वाली है|
Info Edge India Share Price Target 2024
पिछले कुछ सालो में कंपनी के प्रदर्शन में लगातार सुधार होता हुआ नजर आ रहा है, ऐसे में कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी बेहतरीन नजर आ रही है| जब किसी भी कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति मजबूत होती है तो कंपनी का भविष्य काफी उज्जवल नजर आता है क्योंकि भविष्य में कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार कभी भी कर सकता है| Info Edge कंपनी को आने वाले समय में किसी से कर्ज लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी, ऐसे में शेयर की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| Info Edge share price target 2024 तक शेयर की कीमत 6800 रूपए एक आस पास पहुँच सकती है|
Info Edge India Share Price Target 2025
Info Edge कंपनी का मैनजमेंट काफी अनुभवी और शानदार है, मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए प्लान बना रही है| मैनेजमेंट कंपनी के प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए Data Science, Machine Learning इत्यादि नई नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर काफी ज्यादा जोर देता हुआ नजर रहा है| मैनेजमेंट कंपनी के प्लेटफॉर्म को अपडेट करने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट का बाजार में उतारने पर फोकस कर रहा है जिससे आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ में तेजी देखने को मिलने वाली है| कंपनी का मैनेजमेंट लगातार नए नए आईडिया के स्टार्टअप कंपनी पर भी अपनी नजर बना कर रख रहा है और जिस स्टार्टअप का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है उस स्टार्टअप का अधिग्रहण करने पर भी जोर देता हुआ दिखाई दे रहा है, मैनेजमेंट चाहता है की आने वाले समय में जो भी उभरती हुई स्टार्टअप कंपनी हो उस कंपनी में Info Edge कंपनी का एक बड़ा हिस्सा मौजूद हो| मैनेजमेंट जितनी बेहतर तरीके से इन्वेस्टमेंट कर रहा है उससे इतना तो साफ़ दिखाई दे रहा है की भविष्य में अगर एक दो स्टार्टअप में प्रॉब्लम भी आ गई तो भी कंपनी की ग्रोथ पर इसका कोई असर जल्दी से दिखाई नहीं देने वाला है| कंपनी ने जितने सेक्टर में इन्वेस्ट किया है आने वाले समय में वो सभी ग्रोथ करते हुए नजर आने वाले है, जिसकी वजह से कंपनी के प्रॉफिट में भी काफी तेजी देखने को मिलने वाली है| जिसकी वजह से कंपनी के शेयर की कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है, Info Edge share price target 2025 तक शेयर की कीमत 7800 रूपए के करीब पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
Info Edge India Share Price Target 2030
भारत हरसेस्टर में काफी तेजी से ग्रोथ करता हुआ नजर आ रहा है, आज भी भारत में काफी सारी जनसंख्या ऐसी भी है जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता है या बहुत कम करता है| आए वाले सालो में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आने वाला है| पिछले कुछ सालों के मुकाबले पब्लिक काफी तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे है| जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ेगा वैसे वैसे टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनीयों के बिज़नस में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है| ऐसे में Info Edge कंपनी के द्वारा इनवेस्टेड कम्पनियो में से जो कंपनियाँ टेक्नोलॉजी पर आधारित है उनमे और ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट कर सकती है| जिस तरह से Info Edge कंपनी अलग अलग सेक्टर इन्वेस्टमेंट कर रही है उससे आने वाले सालो में कंपनी को काफी अच्छा फायदा पहुँचता हुआ नजर आने वाला है| ऐसे में शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा होता हुआ दिखाई देने वाला है, कंपनी की ग्रोथ का असर कंपनी के शेयर की कीमतों में भी देखने को मिलने वाला है| Info Edge share price target 2030 तक शेयर की कीमत 13000 रुपए के आसपास पहुँचती हुई नजर आने वाली है|
Info Edge India Share Price Target Table
Year | Info Edge India Share Price Target |
Info Edge India Share Price Target in 2022 | Rs 4000 |
Info Edge India Share Price Target in 2023 | Rs 5600 |
Info Edge India Share Price Target in 2024 | Rs 6800 |
Info Edge India Share Price Target in 2025 | Rs 7800 |
Info Edge India Share Price Target in 2030 | Rs 13000 |
Info Edge Share का भविष्य
Info Edge कंपनी का भविष्य काफी अच्छा नजर आ रहा है, ऐसे में कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| कंपनी का मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए इन्वेस्टमेंट करती हुई नजर आ रही है, मैनेजमेंट ऐसे स्टार्टअप पर इन्वेस्टमेंट कर रही जिनका भविष्य काफी बेहतरीन दिखाई दे रहा है| जैसे जैसे कंपनी द्वारा इन्वेस्टमेंट वाले स्टार्टअप बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए नजर आएँगे वैसे वैसे Info Edge कंपनी को भी फायदा पहुँचता हुआ नजर आने वाला है| हालाँकि फिलहाल अभी कंपनी को इतना फायदा नहीं हो रहा है जितना होना चाहिए लेकिन लम्बे समय की बात करें तो कंपनी की ग्रोथ में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ेगा वैसे वैसे अधिग्रहण की गई कम्पनियो के बिजनेस में भी काफी तेजी देखने को मिलने वाली है, Info Edge कंपनी के शेयर होल्डर्स को भी बहुत अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है| अगर आप इन्फो एज कंपनी के शेयर लम्बे समय के लिए खरीद रहे है तो शेयर आपको अच्छा मुनाफा करा सकते है|
Info Edge Share में रिस्क
Info Edge कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है तो आपको इस कंपनी के शेयर खरीदने से पहले कंपनी के रिस्क के बारे में भी जरूर जानना चाहिए| कंपनी के शेयर में रिस्क पर नजर डालें तो दरसल कंपनी अपना इन्वेस्टमेंट स्टार्टअप कंपनी में ही करती हुई नजर आ रही है, स्टार्टअप कंपनी के बिजनेस की शुरुआत होती है और उनके डूबने की संभावना काफी ज्यादा होती है इसीलिए अगर आप शेयर खरीद रहे है तो आपको इस रिस्क का ख्याल दिमाग में रखना चाहिए| भारतीय मार्किट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है ऐसे में कई सारी बड़ी बड़ी ग्लोबल कंपनियाँ भी मार्किट में उतरने की तैयारी कर रही है ऐसे में स्टार्टअप के सामने परेशानी हो सकती है| ऐसे में स्टार्टअप को होने वाले नुक्सान का सीधा असर Info Edge कंपनी के बिजनेस पर दिखाई देगा जिसकी वजह से कंपनी के शेयर की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है|
हमारी राय
अगर आप Info Edge कंपनी के शेयर लम्बे समय के लिए खरीद रहे है तो आने वाले सालो में यह शेयर आपको अच्छा मुनाफा करा सकता है| फिलहाल कंपनी के शेयर में उतनी ग्रोथ नजर नहीं आ रही है लेकिन कंपनी का भविष्य काफी बेहतरीन हो सकता है| लेकिन अगर आप शेयर खरीदना चाहते है तो पहले आप Info Edge कंपनी का एनालिसिस जरूर करें, किसी कंपनी के बारे में जानकारी पाने के लिए उस कंपनी का एनालिसिस करना बहुत जरुरी है, शेयर खरीदने से पहले एनालिसिस और फाइनेंस एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें|