टीम इंडिया ने आज पाकिस्तान के साथ अपना पहला एशिया कप का मैच खेल लिया है। जहां टीम इंडिया ने इस महा मुकाबले के दौरान पांच विकेट से अपनी शानदार जीत को दर्ज किया है। आपको बता दें कि 10 महीने पहले पाकिस्तान की टीम ने T20 वर्ल्ड कप यानी कि 2021 के मैच के दौरान भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान से बदला लेने के लिए पूरी तैयारी की हुई थी
और इसमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां पाकिस्तान की टीम ने 147 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था। तो वही जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट के रहते हुए इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया और इसी के साथ पाकिस्तान के साथ अपना बदला भी पूरा कर लिया है।
147 रनों पर ढेर हुई टीम पाकिस्तान
भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बहुत चर्चित मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसे भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने अच्छे से भुनाने का काम किया।
भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 26 रनों के नुकसान पर जहां 4 विकेट अपने नाम किए तो वही हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन लेते हुए 3 विकेट भी झटके। हालांकि वहीं टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज और अर्शदीप सिंह ने भी 33 रनों के नुकसान पर 2 विकेट अपने नाम किए।
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने काटा गदर
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को 147 रनों पर ही आउट कर दिया था। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट हासिल किए तो वही हार्दिक पांड्या तीन विकेट हासिल करने में कामयाब हुए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने दो आवेश खान ने 1 विकेट अपने नाम किया। हालाकिं इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी दिखाई। जहाँ जडेजा और हार्दिक ने टीम इंडिया को जीताने में अपना अहम योगदान दिया तो वही केएल राहुल एक भी रन नहीं बना पाए।
एक नजर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
एक नजर टीम पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी