IEX Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

IEX Share Price Target

जब कोई भी इंसान शेयर मार्किट में निवेश करना चाहता है तो वो ऐसा स्टॉक सर्च करता है जिसमे लंबे समय या कम समय में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है| आज हम आपके लिए एक ऐसा स्टॉक लेकर आए है जिसका भविष्य काफी उज्जवल दिख रहा है, अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कौन सा स्टॉक है तो उस स्टॉक का नाम है इंडियन एनर्जी एक्सचेंज शेयर| आज हम अपने इस लेख में Indian Energy Exchange IEX share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश करने वाले है| आने वाले समय में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज अपने सेक्टर में काफी अच्छी पकड़ बनाने की और अग्रसर है, कंपनी की सबसे बड़ी खास बात यह है की यह पहला ऐसा डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफोर्म है जहाँ पर आप आसानी से IEX पॉवर इलेक्ट्रिसिटी को खरीद और बेच सकते है| अगर आप इस शेयर को खरीदना चाहते है तो आपको कम्पनी के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है, कम्पनी के भविष्य को लेकर कया प्लान है, कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति कैसी है इत्यादि जानकारी से ही भविष्य में शेयर की कीमत कितनी हो सकती है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है| चलिए अब हम IEX कंपनी के मोनोपॉली बिज़नस का एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के भविष्य पर भी नजर डालने की कोशिश करने वाले है जिससे हमे शेयर प्राइस में कितने रूपए की बढ़त देखने को मिल सकती है इसके बारे में जानकारी मिलेगी| कंपनी के एनालिसिस के बारे में जानकारी नीचे दी जा रही है

IEX Share Price Target 2022

IEX कंपनी के शेयर की बात करें तो इस शेयर ने काफी कम समय में अपने शेयरहोल्डर को जबरदस्त मुनाफा कराया है| कंपनी अपने मजबूत मोनोपॉली बिज़नस के चलते जबरदस्त प्रॉफिट कमा रही है, IEX कंपनी के बिज़नस की बात करें तो अपने सेक्टर में अकेली होने की वजह से कंपनी ने मार्किट एकाधिकार कब्ज़ा जमा रखा है, पॉवर या इलेक्ट्रिसिटी Exchange में केवल IEX ही बिज़नस कर रही है इस सेक्टर में अभी कोई अन्य कंपनी बाजार में नहीं आई है| सेक्टर में अकेली कम्पनी होने का पूर्ण लाभ IEX कंपनी को मिल रहा है, Monopoly बिजनेस होने की वजह से उम्मीद है की कंपनी भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न देने की पूरी उम्मीद लगाईं जा रही है| कंपनी धीरे धीरे FIIs और DIIs भी लंबे समय के लिए होल्डिंग कर रही है जिसकी वजह से आने वाले सालो में स्टॉक में अच्छी उछाल देखने को मिलने वाली है| हाल ही में कंपनी ने एक ऐसी घोषणा कर सकती है जिसे सुन नए नए कस्टमर इस कंपनी से जुड़ना चाह रहे है दरसल कंपनी अपने शेयरहोल्डर 2:1 के हिसाव से बोनस भी देते हुए नजर आ सकती है| ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा सकती है की आने वाले समय IEX share price target 2022 में अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है शेयर की कीमत 290 रूपए तक पहुँच सकती है|

IEX Share Price Target 2023

यह तो हम सभी जानते है की आज के समय में पावर और इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड काफी ज्यादा हो रही है, पिछले कुछ सालो के मुकाबले आज के समय में इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड बहुत ज्यादा बड़ गई है| और इसमें कोई शक नहीं है की आने वाले सालो में एलेक्क्टरी सिटी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने वाली है ऐसे में इस सेक्टर की मार्केट में भी बड़ी तेजी के साथ ग्रो होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है| मार्किट में तेजी आने का सीधा फायदा Indian Energy Exchange को होना है और जैसे जैसे मार्केट में तेजी से उछाल आएगा वैसे वैसे पॉवर और इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग की मात्रा भी बढ़ती हुई नजर आने वाली है| ट्रेडिंग बढ़ने का फायदा कंपनी की ग्रोथ और प्रॉफिट में देखी जा सकती है, जैसे जैसे पब्लिक का इंटरस्ट ट्रेडिंग में दिखेगा वैसे वैसे कंपनी के Revenue और प्रॉफिट में भी एक बड़ी उछाल देखने को मिलने वाली है| उम्मीद है की वर्ष 2023 में में IEX share price target 370 रूपए पहुँचने की पूरी उम्मीद की जा रही है|

IEX Share Price Target 2024

किसी भी कंपनी को सफल बनाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम का काफी अहम् योगदान होता है| हालाँकि इस सेक्टर में कॉम्पिटिशन बिलकुल नहीं है ऐसे में कंपनी काफी ज्यादा सोच समझ कर अपने प्लान बना रही है| कम्पनी की रिसर्च टीम काफी शानदार है क्योंकि रिसर्च मार्किट और स्टॉक में निवेश करने वालो के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लाने पर विचार कर रहे है| जैसे जैसे समय बीतेगा लोगो को इस कंपनी के बारे में पता चलेगा, फिर कम्पनी की ग्रोथ में काफी तेजी से उछाल देखने को मिलेगी ऐसे में शेयर की कीमत में काफी अच्छी उछाल को देखने को मिलने वाली है| वर्ष 2024 में IEX share price target की बात करें तो पूरी उम्मीद है की शेयर की कीमत 430 रूपए तक आसानी से पहुँच सकती है|

IEX Share Price Target 2025

आने वाले समय में कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है, हालाँकि कम्पनी को बड़ा होने के लिए अधिक से अधिक कस्टमर की जरुरत है| पावर और इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड तो बढ़नी ही है लेकिन यह अलग प्लेटफॉर्म कस्टमर को काफी ज्यादा आकर्षित कर सकता है क्योंकि बाजार में यह बिलकुल अलग प्लेटफॉर्म होने की वजह से मार्केट कॉम्पिटिशन ना के बराबर ही है| कंपनी के पास जितने ज्यादा कस्टमर होंगे कंपनी को उतना ज्यादा ब्रोकरेज चार्ज मिलेगा, इसीलिए जैसे जैसे कस्टमर बढ़ेंगे कंपनी का मुनाफा उतना ही ज्यादा देखने को मिलना है| Indian Energy Exchange कंपनी लगातार अपने डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफोर्म को बेहतर बनाने के लिए नए नए सेवा जैसे Automatic Process, Artificial Intelligence जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुबिधा देने पर बहुत ज्यादा मेहनत और फोकस कर रही है, कंपनी को पूरी उम्मीद है की आने वाले समय में छोटे बड़े कस्टमर धीरे धीरे IEX के प्लेटफॉर्म से जुड़ते हुए नजर आने वाले है, जिसका सीधा फायदा कंपनी को पहुँचने वाला है| अगर हम IEX share price target 2025 की बात करें तो कंपनी के शेयर की कीमत वर्ष 2025 में 560 रूपए पहुँचने की पूरी उम्मीद है|

IEX Share Price Future Target IEX Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

IEX Share Price Target 2030

अगर आप IEX शेयर को लंबे समय के लिए खरीदने की सोच रहे है तो कंपनी के प्लान देख कर यह लगता है की कंपनी आने वाले समय में काफी मजबूत स्थिति में नजर आने वाली है| भारतीय सरकार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए Renewable Energy को बढ़ावा देने पर बहुत ज्यादा फोकस करती हुई नजर आ रही है, हालाँकि अभी लोगो को सोलर एनर्जी के फायदे के बारे म पूर्ण जानकारी नहीं जैसे जैसे लोग इसके फायदे जानने लगेंगे इसका उपयोग भी बढ़ने लगेगा| आने वाले सालो में पॉवर प्रोडक्शन Renewable Energy के जरिए होने लगाएगा, ऐसे में इसको खरीदने और बेचने के लिए केवल एक प्लेटफॉर्म Indian Energy Exchange ही नजर आने वाला है| एकमात्र प्लेटफॉर्म होने की वजह से सभी लोगो को इसी पर ट्रेडिंग करनी पड़ेगी जिससे यह बात तो साफ़ हो जाती है की आने वाले सालो में कंपनी का प्रॉफिट काफी ज्यादा होता हुआ नजर आ रहा है, कंपनी के लंबे समय में प्रॉफिट को देखते है यह कहा जा सकता है की आने वाले सालो में IEX के शेयर की कीमत में काफी बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है| पूरी उम्मीद है की वर्ष 2030 में IEX share price target 2030 शेयर की कीमत 1900 रूपए के आसपास पहुँचने की पूरी उम्मीद है|

IEX Share Price Target Table

YEARIEX Share Price Target
IEX Share Price Target in 2022Rs 290
IEX Share Price Target in 2023Rs 370
IEX Share Price Target in 2024Rs 430
IEX Share Price Target in 2025Rs 560
IEX Share Price Target in 2030Rs 1900

IEX शेयर का भविष्य

IEX शेयर के भविष्य की बात करें तो अपने सेक्टर में अकेला बिजनेस होने की वजह से कंपनी का भविष्य का काफी उज्जवल दिखाई दे रहा है| हालाँकि फिलहाल अन्य देशो के मुकाबले भारत में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल काफी कम होता है, शायद इसका कारन यह है की लोगो को इसके बारे में जानकारी कम है, लेकिन जैसे जैसे लोगो को इसके बारे में जानकारी हो रही है| वैसे वैसे सोलर का इस्तेमाल भी बढ़ने लगेगा और Indian Energy Exchange मोनोपोली बिज़नस होने की वजह से आने वाले सालो में कंपनी में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है| पॉवर की डिमांड जिस तरह से बड़ रही है उसे देखते हुए यह पक्का है की भविष्य में इस सेक्टर में बहुत ज्यादा अबसर नजर आने वाले हैं, जिसकी वजह से IEX के शेयर आपको अच्छा रिटर्न दे सकते है|

IEX share Financial Result

IEX कंपनी की Financial स्थिति की बात करें तो कंपनी की फाइनेंसियल स्तिति काफी मजबूत नजर आ रही है आने वाले समय में कंपनी का Revenue और Profit बढ़ने की उम्मीद है| कंपनी के ऊपर बिल्कुल ना के बराबर कर्ज है इसीलिए कंपनी अपने बिजनेस का बिस्तार जबचाहे तब कर सकती है|

हमारी राय

वैसे तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट के लिए IEX शेयर काफी अच्छा नजर आ रहा है, लेकिन अधिकतर समय कंपनी के शेयर प्राइस हाई रहते है| इसीलिए मार्केट में गिरावट के समय शेयर प्राइस कम होने पर आप इसे खरीदें| लेकिन IEX शेयर किसी भी कीमत पर खरीदने से पहले खुद कंपनी के बारे में एनालिसिस करना ना भूलें, बिना एनालिसिस या इन्वेस्टर एक्सपर्ट की सलाह लिए किसी भी शेयर में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए|