आज हम आपको बैंकिंग सेक्टर के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले है, भविष्य में जिसके शेयर की कीमतों में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| शायद ही कोई इंसान हो जिसे आईसीआईसीआई बैंक के बारे में ना पता हो आज हम आपको आईसीआईसीआई बैंक के शेयर के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| चलिए अब हम आपको ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
ICICI Bank Share Price Target 2023
भारत में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर पर नजर डालें तो ICICI Bank देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक के रूप में दिखाई देती है| ICICI बैंक आज के समय में काफी सारी सर्विस अपने कस्टमर को प्रदान कर रही है, बैंक बैंकिंग से जुड़ी सुविधाओं के साथ साथ Inssurence, Venture capital, Assets Management इत्यादि सेवा कस्टमर को प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है| पिछले कुछ सालों पर नजर डालें तो कंपनी अपने हर एक बिज़नस सेगमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आई है, जिसकी वजह से बैंक के बिजनेस में काफी अच्छी ग्रो देखने को मिली है| ICICI Bank के मुख्य Revenue की बात करें तो कम्पनी को सबसे ज्यादा रेवेन्यू रिटेल बैंकिंग सेगमेंट से मिलता है, इसके अलावा बैंक को अपने सब्सिडियरी कंपनी की मदद से Insurance और Assets Management सेगमेंट से भी रेवेन्यू प्राप्त होता है| बैंक इन सेक्टर पर काफी जोर देता हुआ नजर आ रहा है, ऐसे में उम्मीद है की आने वाले समय इन सेक्टर से कम्पनी को अच्छा रेवेन्यू मिलता हुआ नजर आने वाला है| जैसे जैसे बैंक का रेवेन्यू बढ़ता हुआ नजर आएगा वैसे वैसे बैंक केशरी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| ICICI Bank share price target 2023 तक शेयर की कीमत लगभग लगभग 1050 रुपए पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
ICICI Bank Share Price Target 2024
ICICI Bank लगातार अपने ब्रांच नेटवर्क को भारत के साथ साथ विदेशो में जैसे USA, Singapore, Bahrain, Hong Kong, Dubai, China, UK, Canada और Germany इत्यादि देशों में अपने बिजनेस को फैला रहा है, फिलहाल ICICI Bank की ब्रांच नेटवर्क की बात करें तो बैंक देश और विदेश में लगभग 5400 से भी ज्यादा ब्रांच और 15400 से ज्यादा ATM देखने को मिलते हैं, ICICI Bank धीरे धीरे अपने ब्रांच नेटवर्क को हर छोटे से छोटे गाँव और शहरों में खोलने पर जोर दे रहा है, बैंक लगातर भारत की ग्रामीण क्षेत्र में नई नई ब्रांच खोलने का प्लान बनाकर काम कर रहा है, जिससे आने वाले समय में बैंक के बिजनेस में काफी अच्छी ग्रोथ होती हुई दिखाई देने वाली है| ऐसे में बैंक के शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा होता हुआ नजर आने वाला है, ऐसे में शेयर की कीमत की बात करें तो ICICI Bank share price target 2024 तक शेयर की कीमत लगभग 1300 रुपए पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
ICICI Bank Share Price Target 2025
ICICI बैंक अपने सेक्टर में अपना दबदबा कायम रखने के लिए बैंक अपनी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर बहुत ज्यादा फोकस करता हुआ दिखाई देता है| बैंकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैंक ने पहला मोबाइल बैंकिंग ऐप भी लांच किया था और हाल ही में ICICI बैंक ने पहला Universal बैंकिंग ऐप्प डेवलप किया है| इस ऐप्प में किसी भी बैंक का कस्टमर बैंकिंग ट्रांज़ेक्शन आसानी से कर सकता है, इस ऐप्प की वजह से बैंक अपने कस्टमर के साथ साथ अन्य बैंक के कस्टमर को अपनी अलग अलग तरह की सेवा पहुंचाने में सफल हो रहा है| आईसीआईसीआई बैंक अपनी बैंकिंग प्रणाली को हमेशा ही टेक्नोलॉजी में अपडेट रखने के साथ साथ कस्टमर को समय समय पर नए नए ऑफर और बहुत सारी सुबिधा प्रदान करने में सफल होता है| जिसकी वजह से लगातार बैंक के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा कस्टमर जुड़ते हुए नजर आ रहे है, आने वाले समय में बैंक के साथ नए नए कस्टमर जुड़ते हुए नजर आने वाले है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में बैंक के प्रॉफिट में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| जिससे बैंक के शेयर की कीमतों में भी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है, ICICI Bank share price target 2025 तक शेयर की कीमत लगभग 1580 रुपए पहुँच सकती है|
ICICI Bank Share Price Target 2026
आईसीआईसीआई बैंक का मॅनॅग्मेंट काफी अनुभवी और शानदार है, बैंक मैनेजमेंट लगातार ऐसे प्लान पर काम करता हुआ नजर आ रहा है जिसका फायदा बैंक को आने वाले सालो में दिखाई देने वाला है| बैंक का मॅनॅग्मेंट काफी अनुभवी है और मॅनॅग्मेंट जानता है की किस क्षेत्र में अपनी ब्रांच खोलने से बैंक को अधिक फायदा मिलने वाला है| इसीलिए मॅनॅग्मेंट लगातार ग्रामीण क्षेत्रो पर ज्यादा फोकस करता हुआ नजर आ रहा है| ऐसी जगह पर ब्रांच बढ़ाने से बैंक के साथ काफी जल्दी और तेइ के साथ साथ नए नए कस्टमर जुड़ते हुए नजर आने वाले है, जिसकी वजह से बैंक के प्रॉफिट में तेजी देखने को मिलने वाली है, जिसका असर शेयर की कीमतों में भी देखने को मिलने वाला है| ICICI Bank share price target 2026 तक शेयर की कीमत लगभग 1850 रूपए पहुँच सकती है|
ICICI Bank Share Price Target 2027
आईसीआईसीआई बैंक रिसर्च पर बहुत ज्यादा फोकस करता हुआ नजर आता है, मॅनॅग्मेंट जानता है की बैंकिंग सेक्टर के मार्किट में आपको आगे रहना है तो समय के साथ अपडेट रहना बहुत ज्यादा जरुरी है| इसीलिए बैंक ने काफी अनुभवी रिसर्च एंड डेवलपमेंट की टीम रख रखी है, जो लगातार बैंक के प्रोडक्ट और मार्किट को एनालिसिस करके बेस्ट ऑफर कस्टमर के लिए निकालती है| बैंक के द्वारा लांच किए गए ऑफर नए नए कस्टमर को आकर्षित करने में कामयाब होते हुए नजर आ रहे है, इसके साथ साथ बैंक अपना कस्टमर सपोर्ट सिस्टम भी काफी बेहतर बनाता हुआ दिखाई दे रहा है| ऐसे में आने वाले समय में बैंक की ग्रोथ में काफी अच्छा उछाल नजर आने वाला है, जिसकी वजह से बैंक के शेयर में भी अच्छी ग्रो होती हुई दिखाई देने वाली है| ICICI Bank share price target 2027 तक शेयर की कीमत लगभग 2100 रूपए पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
ICICI Bank Share Price Target 2030
ICICI Bank लगातर अपने NPA को कम करने पर काफी ज्यादा जोर दे रहा है, NPA को कम करने के लिए बैंक रिटेल लोन की तरफ ही ज्यादा से ज्यादा फोकस करता हुआ नजर आ रहा है| रिटेल लोन में बैंक का NPA काफी कम होता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके अलावा बैंक कॉर्पोरेट लोन भी काफी ज्यादा जांच पड़ताल के बाद ही दे रहा है, कॉर्पोरेट लोन उसी को दिया जा रहा है जिसका क्रेडिट रेटिंग सबसे अच्छा नजर आता है, जिसकी वजह से ICICI Bank के कॉर्पोरेट लोन में भी पिछले कुछ सालों से डिफाल्ट लोन बहुत ही कम नजर आ रहे है| आने वाले सालो में भी अगर आईसीआईसीआई बैंक अपने लोन बुक को सुधार करके अपने NPA को कण्ट्रोल में रखने में कामयाब होता है तो आने वाले समय में बैंक की ग्रोथ में काफी अच्छी तेजी देखने को मिलने वाली है| ऐसे में शेयर होल्डर्स को भी काफी अच्छा रिटर्न मिलता हुआ दिखाई देने वाला है, ऐसे में शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलने वाला है| ICICI Bank share price target 2030 तक शेयर का प्राइस लगभग 3100 रूपए के आस पास पहुँचने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।
ICICI Bank Share Price Target
YEAR | ICICI Bank Share Price Target |
ICICI Bank Share Price Target in 2023 | Rs 1050 |
ICICI Bank Share Price Target in 2024 | Rs 1300 |
ICICI Bank Share Price Target in 2025 | Rs 1580 |
ICICI Bank Share Price Target in 2026 | Rs 1850 |
ICICI Bank Share Price Target in 2027 | Rs 2100 |
ICICI Bank Share Price Target in 2030 | Rs 3100 |
ICICI Bank शेयर का भविष्य
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के भविष्य पर नजर डालें तो आने वाले सालो में बैंक के प्रॉफिट में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है| दरसल आज भी भारत में काफी सारे ऐसे ग्रामीण क्षेत्र मौजूद है जहाँ पर बैंकिंग सेवा मौजूद नहीं है, आईसीआईसीआई बैंक ऐसे क्षेत्र पर काफी ज्यादा फोकस करता हुआ नजर आ रहा है जिसकी वजह से धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्र के कस्टमर बहुत तेजी से बैंक के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे रहे है, जिसकी वजह से बैंक काफी ग्रो कर सकता है| इसके साथ साथ ICICI Bank अपनी बढ़ती टेक्नोलॉजी के दम पर फाइनेंसियल सेक्टर की अलग अलग सेगमेंट जैसे SME Lending, Payment Ecosystem, Merchant Banking के मार्किट में आसानी के साथ कब्ज़ा करता हुआ नजर आने वाला है| जिसका सीधा फायदा आईसीआईसीआई बैंक को पहुँचता हुआ दिखाई देने वाला है|
ICICI Bank शेयर में रिस्क
आईसीआईसीआई बैंक में सबसे बड़ा रिस्क NPA में बढ़ोतरी का नजर आता है, फिलहाल ICICI Bank के NPA को देखे तो मुख्य पतियोगी HDFC के मुकाबले काफी ज्यादा नजर आ रहा है, इस स्थिति में अगर बैंक आने वाले समय में अगर बैंक अपने NPA को कण्ट्रोल रखने में सफल नहीं होता है तो ऐसे में शेयर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती हैं।
बैंक के दूसरे रिस्क पर नजर डालें तो बैंकिंग सेक्टर के हर सेगमेंट में लगातार कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, इस सेक्टर की सभी कम्पनी इस सेक्टर पर कब्जा बनाने के लिए बहुत ज्यादा कोशिश कर रही है| जिसकी वजह से ICICI Bank को अपने हर बिज़नस सेगमेंट में अपना दबदवा बनाए रखने में काफी ज्यादा परेशानियो का सामना करना पड़ सकता हैं।
हमारी राय
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है, लेकिन इस शेयर को खरीदने से पहले एनालिसिस और वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना ना भूलें|