आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन मुश्किल से लगभग 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन करा है,कुछ जगह पर तो लोग फिल्म देखने ही नहीं पहुंचे तो शो भी कैंसिल किया गया है| इस फिल्म से आमिर खान और करीना कपूर को काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म का बॉयकॉट शुरू हो गया था| दरसल कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने कहा था की जिन्हे उनकी फिल्म देखनी है वो देखें और जिन्हे नहीं देखनी है वो ना देखें| करीं के इस वीडियो को सोशल मीडिया काफी शेयर किया जा रहा है और इसके साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा का बॉयकॉट भी शुरू हो गया था| पब्लिक के बॉयकॉट पर करीना ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि अच्छी फ़िल्में हर बाधा को पार कर लेती है,लेकिन फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई|
फिल्म की यह हालत देख अब करीना कपूर के सुर बदल गए,हाल ही में करीना ने पब्लिक से अपील करते हुए कहा कि वो फिल्म लाल सिंह चड्डा का बायकॉट ना करें। हाल ही में करीना कपूर ने आरजे सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है,जिसमे सिद्धार्थ ने करीना से पूछा कि क्या आप जनता को हल्के में ले रहे हैं तो करीना ने जवाब देते हुए कहा की मुझे लगता है कि यह लोगों का एक सेक्शन है जो ट्रोलिंग कर रहा है। लेकिन सही में मुझे लगता है कि फिल्म को जो प्यार मिल रहा है वो बेहद अलग है।
करीना ने आगे कहा की की महज 1% लोग है जो सोशल मीडिया पर फिल्म का बॉयकॉट कर रहे है,लेकिन यह बहुत अच्छी फिल्म है और सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए| करीना ने आगे कहा की हमने इस फिल्म के लिए तीन साल का इंतज़ार किया है,इसलिए प्लीज इस फिल्म का बायकॉट न करें। करीना ने फिल्म के बॉयकॉट के बारे में कहा की सबका हर चीज के बारे में अपना अलग नजरिया होता है लेकिन मेरा मानना है की अच्छी फिल्मे हर तरह की मुश्किल को पार कर लेती है|
आज भले ही करीं के सुर बदल गए है लेकिन उनकी पुरानी वीडियो जो वायरल हो रही है उसे सुनकर पब्लिक में काफी आक्रोश है अब यह देखना दिलचस्प होगा की करीना की इस अपील का पब्लिक पर कया असर पड़ता है| लेकिन फिलहाल यह सच है की आमिर खान की फिल्म की इतनी ख़राब ओपनिंग बहुत मुश्किल से ही देखने को मिलती है|