Elon Musk बहुत जल्द लांच कर सकते है अपना पर्सनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

elon1 Elon Musk बहुत जल्द लांच कर सकते है अपना पर्सनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

शायद ही कोई इंसान हो जो एलोन मस्क के बारे में ना जानता हो,काफी समय पहले आपने भी सुना होगा की एलोन मस्क ट्विटर खरीदने वाले है| हालाँकि यह डील फाइनल नहीं हुई और मामला कोर्ट पहुँच गया,हाल ही में एलोन मस्क ने अपने एक नए और पर्सनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एलान करके हड़कंप मचा दिया है| सूत्रों की माने तो एलन मस्क के नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम X.com होगा,लेकिन फिलहाल इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। दरसल ट्विटर पर Tesla Owners Silicon Valley नामक ट्विटर यूजर ने एलोन मस्क से पूछा कि अगर आपकी डील ट्विटर के साथ नहीं हुई तो क्या आप अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं।

elon2 Elon Musk बहुत जल्द लांच कर सकते है अपना पर्सनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

इस यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा केवल X.com इसके अलावा जवाब में एलोन ने कुछ नहीं लिखा| एलोन मस्क के जवाब से अंदाजा लगाया जा रहा है की एलोन मस्क X.com नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच कर सकते है| हालाँकि यह सोशल मीडिया का नाम है या कुछ और इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है|

elon3 Elon Musk बहुत जल्द लांच कर सकते है अपना पर्सनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

लेकिन एक बात सच है की एलोन मस्क के इस ट्वीट ने सबके मन में संदेह जरूर डाल दिया है,काफी सारे लोगो का मानना है कि टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने कोर्ट ट्रायल होने से पहले ही अपने नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम सोच लिया है। आपको बता दें की एलोन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी लगभग 3.4 लाख करोड़ रुपये की डील फ़ाइनल की थी लेकिन कुछ हफ्तों बाद एलन मस्क ने ट्विटर डील को कुछ हफ्ते पहले कैंसल कर दिया था, जिसके बाद ट्विटर और एलोन मस्क के बीच विवाद इतना बढ़ गया की यह मसला कोर्ट पहुँच गया|

elon4 Elon Musk बहुत जल्द लांच कर सकते है अपना पर्सनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

ट्विटर और एलोन मस्क की डील में अगर कोई भी पार्टी इस डील को कैंसिल करती है तो उसे दूसरी पार्टी को $1bn यानी लगभग 7,904 करोड़ रुपये की टर्मिनेशन फीस भरनी होगी। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी ने ट्विटर और एलोन मस्क के केस के ट्रायल का शेड्यूल भी जारी कर दिया है,दोनों के बीच चल रहे इस विवाद का ट्रायल 5 दिनों तक चलेगा,जिसकी डेट 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर की दी गई है| अब यह देखना दिलचस्प होगा की इस मामले पर कोर्ट क्या फैसला सुनाती है,काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल भी चल रहा है की कया एलोन मस्क को पैसे देने पड़ेंगे।