कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में पूजा गहलोत ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला है। 50 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती में पूजा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने देश से माफी मांगी है। भावुक होते हुए पूजा गहलोत ने कहा कि “मैं देशवासियों से माफी मांगना चाहती हूं। क्योंकि मैं यहां पर राष्ट्रगान बजवाना चाहती थी। मगर मैं हार गई।” बता दें कि हाथ से गोल्ड निकल जाने को लेकर पूजा बेहद ही निराश हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा का हौसला बढ़ाया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा गहलोत का हौसला बढ़ाते हुए जो कुछ भी कहा है। उसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। पूजा का उत्साह बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि “आपका यह मेडल माफी के लिए नहीं ब्लकि जश्न के लिए कहता है। आपकी जिंदगी का सफर हम सभी को प्रेरणा देता है। आपकी सफलता हमें बेहद खुश करती है। आगे आपको और भी कई बड़े काम करने हैं। हमेशा आप यूं ही चमकती रहें।” पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।
लेकिन एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी की हर तरफ तारीफ हो रही है। तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर इसको लेकर जमकर निशाना साधा जा रहा है। इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान भी पीएम मोदी की तारीफ कर रहा है। साथ ही अपने पीएम से सवाल कर रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान एक पत्रकार ने ट्वीट कर अपने पीएम में निशाना साधा है। पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस तरह से भारत अपने खिलाड़ियों को प्रोटेक्ट करता है। पूजा गहलोत ने ब्रॉन्ज जीता और गोल्ड न जीतने पर काफी दुख जताया और पीएम मोदी ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।”
बता दें कि इस पत्रकार ने आगे ट्वीट में लिखा कि “क्या कभी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री या फिर राष्ट्रपति का इस तरह का कोई मैसेज देखा है। क्या वह यइस बात को भी जानते हैं कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तानी खिलाड़ी मेडल्स जीत रहे हैं।” वहीं एक यूजर ने लिका है कि “इसे लीडर कहते हैं। जिस दिन विपक्षी पार्टी का एक भी लीडर प्रधानंमंत्री मोदी की तरह 10 परसेंट भी हो गया न, उस दिन से मैं खुद उनको वोट देने के बारे में जरूर सोचूंगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट को लेकर काफी सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहा हैं। हर कोई उनके इस ट्वीट से बेहद खुश है। लोगों का कहना है कि इस तरह के शब्द किसी भी एथलीट का उत्साह बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करते हैं। कुछ यूजर्स का इसे लेकर यह भी मानना है कि पीएम मोदी से पहले आज तक कभी किसी पीएम ने अपने लोगों का इस तरह सम्मान और प्रोत्साहन नहीं किया है।