Akshay Kumar: खिलाड़ी कुमार की ‘कठपुतली’ साबित हुई मुनाफे का सौदा, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट्स

Akshay Kumar

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल रिलीज हुईं सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फेल होती आ रही हैं। जिसके बाद अब अक्षय सिनेमाघरों के बाद ओटीटी का रुख कर रहे हैं। अपनी फिल्म ‘कठपुतली’ से खिलाड़ी कुमार ओटीटी पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले इस फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर से भरा ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था। जो कि फैंस को बेहद पसंद आया था।

अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह स्टटार फिल्म ‘कठपुतली’ को लेकर लगातार काफी चर्चा हो रही है। फिलहाल अक्षय कुमार की फिल्में भले ही सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल न दिखा पाई हों। लेकिन कठपुतली फिल्म के मेकर्स के लिए बेहद ही मुनाफे का सौदा साबित होती हुई दिखाई दे रही है। इसके ट्रेलर को तो दर्शकों की पहले ही काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल चुकी हैं। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर भी एक बहुत ही अच्छी डील मिल गई है।

फिल्म ‘कठपुतली’ से बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार फैंस के लिए सस्पेंस और थ्रिलर से भरी स्टोरी को लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से एक्टर पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। ‘कठपुतली’ की स्टोरी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की है। जो कि एक ऐसे सीरियल किलर की खोज में है जो कि हर कत्ल के बाद डेड बॉडी को सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ देता है। यहां तक कि बॉडी पुलिस को ढूंढनी भी नहीं पड़ती है, बल्कि किसी न किसी माध्यम से खुद ही वह पुलिस के पास पहुंच जाती है। 

https://logical4you.com/liger-movie-review-vijay-deverakonda-movie-liger/

फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ के लिए फिल्म मेकर्स ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ 125 करोड़ रुपये की डील कर ली है। जो अक्षय के हाल ही में सिनेमाघरों के समीकरणों को देखते हुए काफी फायदा का सौदा मानी जा रही है।

जानकारी दे दं कि रंजीत एम तिवारी के डायरेक्शन में बनी खिलाड़ी अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘कठपुतली’ को हिमाचल में कसौली जिले के परिदृश्य में शूट किया गया है। इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है। 2 सितंबर 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म ‘कठपुतली’ को देखा जा सकेगा।