कंपनी ने केटीएम ड्यूक मॉडल्स को नए रंग में किया लॉन्च, बेहद आकर्षक लग रही बाइक की कीमत में भी हुआ बदलाव

ktm कंपनी ने केटीएम ड्यूक मॉडल्स को नए रंग में किया लॉन्च, बेहद आकर्षक लग रही बाइक की कीमत में भी हुआ बदलाव

हाल ही में केटीएम ने अपने ड्यूक मॉडल्स को नए रंग में लांच किया है,कंपनी ने केटीएम ड्यूक के 125, 200, 250 व 390 मॉडल्स को नए रंग में पेश किया है| बाइक के नए अवतार में आपको ब्लैक, मेटल जैसे रंग का उपयोग किया है,हालाँकि यह कलर पूरी बाइक पर नहीं किया गया है लेकिन बाइक में कई जगह पर आप इन कलर को देख देख सकते है| कंपनी का ड्यूक मॉडल बहुत ज्यादा पसंद किया गया है इसीलिए कंपनी अपनी इस बाइक को लगातार अपडेट कर रही है।

ktm1 कंपनी ने केटीएम ड्यूक मॉडल्स को नए रंग में किया लॉन्च, बेहद आकर्षक लग रही बाइक की कीमत में भी हुआ बदलाव

आपको बता दें की केटीएम की 390 सीरिज को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है,पहले कंपनी ने आरसी 390 व एडवेंचर 390 में ब्लैक पहिये दे रखे थे लेकिन अब कंपनी ने ड्यूक 390 में बदलाव करते हुए डार्क गैल्वानो व लिक्विड मेटल में पेश किया है। कंपनी ने ड्यूक 125 और 200 में भी नए रंग के साथ लांच किया है,ड्यूक 200 में नया ग्रे रंग को बेस रंग में और ब्लू/वाइट/ओरेंज रंग ऊपरी हिस्से में देखने को मिलता है और इस बाइक में ब्लैक फ्रेम व ब्लैक सबफ्रेम, ओरेंज पहिये के साथ पेश करा हैं।

ktm2 कंपनी ने केटीएम ड्यूक मॉडल्स को नए रंग में किया लॉन्च, बेहद आकर्षक लग रही बाइक की कीमत में भी हुआ बदलाव

केटीएम ड्यूक 125 में सफेद सबफ्रेम के साथ ब्लैक फ्रेम और ओरेंज पहिये के साथ इसके रंग में वाइट/ओरेंज/ब्लू रंग भी शामिल किया गया|  हालाँकि कलर में बदलाव के बाद कंपनी ने अपनी बाइको की कीमत में भी बदलाव किया है,कंपनी ने जुलाई में इन सभी मॉडल्स की कीमत में थोड़ी सी बढ़ोत्तरी की थी। कंपनी ने अपने मॉडल्स की कीमत में लगभग 1427 रुपये से लेकर 2148 रुपये की वृद्धि करी है। भारत में बाइक लवर्स की पसंदीदा बाइक लिस्ट की बात करें तो ktm बाइक काफी ऊपर आती है,आप इस तरह भी समझ सकते है की भारतीय युवाओ को ktm बाइक बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है|

ktm3 कंपनी ने केटीएम ड्यूक मॉडल्स को नए रंग में किया लॉन्च, बेहद आकर्षक लग रही बाइक की कीमत में भी हुआ बदलाव

अगर हम केटीएम के 390 रेंज बाइक की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस रेंज की बाइक की कीमत में सबसे अधिक 2148 रुपये की वृद्धि की है और अब 390 ड्यूक बाइक की कीमत 2.96 लाख रुपये, 390 आरसी बाइक की कीमत 3.16 लाख रुपये, 390 एडवेंचर बाइक की कीमत 3.37 लाख रुपये के साथ पेश हुई है| कंपनी केटीएम ने अपने बाइक्स को त्योहारी सीजन में लुभाने के लिए नए रंग विकल्प के रूप में पेश किया है,त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने यह बदलाव किए है| अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा की कंपनी का यह बदलाव कितना रंग लाता है|