Charu Asopa: बेटी को चलता देख भावुक हुईं चारू असोपा, कहा- जियाना के बिना जिंदगी में कुछ नहीं…

Charu Asopa

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने पति राजीव सेन से अलग होने के बाद पहली बार खुलकर बात की है। अपने व्लॉग में चारू ने ट्रोल्स और अपने जीवन के सबसे बुरे दौर को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में बताया है कि उनकी बेटी ने घुटनों के बल चलना शुरू कर दिया है।

Charu Asopa
Charu Asopa

Charu Asopa ने शेयर की अपनी जिंदगी

आपको बता दें कि चारू असोपा ने अपने इस व्लॉग में कहा है कि “जियाना ने आखिरकार घुटनों के बल चलना शुरू कर दिया है। अगर मेरी जिंदगी में जियाना नहीं होती तो खुश रहने का काेई कारण नहीं बचता। जियाना के अलावा मेरी लाइफ में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। मेरी जिंदगी का मजाक बना दिया गया है।”

https://logical4you.com/koffee-with-karan-sidharth-malhotra-vicky-kaushal/

Charu Asopa ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैं आपको बता भी नहीं सकती हूं कि मैं इस वक्त किस दौर से गुजर रही हूं। अगर मैं कोई फैसला ले रही हूं, तो उसके पीछे कोई-न-कोई कारण होगा। बहुत सारी चीजें हुईं। जिसके बाद मैंने अलग होने का निर्णय लिया। कोई भी शादी तोड़ने के लिए नहीं करता है। मुझे आज भी याद है। मेरी शादी किसी फेयरी टेल से कम नहीं थी। जिससे मैं प्यार करती हूं उससे मैंने शादी की थी.. लेकिन बात नहीं बनी और हमने अलग होने का फैसला किया।”

Charu Asopa
Charu Asopa

चारु ने बताया कि हाल ही में, जियाना अस्वस्थ थी और उसकी बिना किसी सहारे के उसकी देखभाल की। चारू ने बताया कि उन्होंने जियाना की बीमारी के दौरान अपने स्वास्थ्य को नजर अंदाज किया। जिसके चलते वह बीमार हो गईं। उन्होंने कहा कि “इतने तेज बुखार में कोई भी पूछने वाला नहीं था।” जिसके चलते फिलहाल वह अभी अपने भाई के घर पर हैं।

Charu Asopa
Charu Asopa

चारू ने किया खुलासा

एक्ट्रेस चारू असोपा ने पति राजीव सेन को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि  “मैं राजीव से अलग हो रही हूं लेकिन राजीव और जियाना अलग नहीं हो रहे हैं। काफी सारे लोग मेरे व्लॉग पर कमेंट करते रहते हैं। मुझसे कहते हैं कि मुझे जियाना की खातिर राजीव के साथ रहना चाहिए, लेकिन अगर हम एक-दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार नहीं हैं और जियाना के कारण जबरन रहने की कोशिश करते हैं, तो यह निर्णय सबसे ज्यादा जियाना को प्रभावित करेगा।”

Charu Asopa
Charu Asopa

जानकारी दे दें कि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने एक साल तक टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा को डेट करने के बाद उनसे शादी की थी। दोनों के बीच शादी के पहले साल में ही काफी ज्यादा मतभेद पैदा होने लगे थे। लेकिन, हर बार दोनों ने मिलकर उन्हें सुलझा लिया और अपनी शादी को मौके दिया। लेकिन फिर जब दोनों इन मतभेदों को सुलझा नहीं पाए, तो फिर दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया।