चहल के बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर कही अपने रिश्ते को लेकर ये बड़ी बात, चहल ने भी किया कमेंट

edef2994 c69f 4132 bbc0 ea6fac6dcea2 चहल के बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर कही अपने रिश्ते को लेकर ये बड़ी बात, चहल ने भी किया कमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे चर्चित कपल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच हाल ही में अनबन की खबरें सामने आई थी। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम हटा दिया था और इससे पहले पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की थी। जिसने हलचल मचा दी थी।

अब इसके बाद से ही फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे थे। मामले को बढ़ते देख चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए इस बात पर अपनी बात भी रखी है। वहां पर लिखा कि विनम्र निवेदन है

हमारे रिश्ते से संबंधित किसी भी तरीके की अफवाह पर विश्वास ना करें और अब धनश्री ने इंस्टाग्राम पर आकर रियल लाइफ अपडेट किया है और चहल ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है।

Read More : भारतीय स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी लावा की 5G की दुनिया मे धमाके दार एंट्री।

धन श्री के घुटने में लगी चोट

image 10 चहल के बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर कही अपने रिश्ते को लेकर ये बड़ी बात, चहल ने भी किया कमेंट


इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में धनश्री ने लिखा है- ” सुप्रभात यहां कुछ रियल लाइफ अपडेट दिए गए हैं। सुबह कुछ देर हो चुकी है। मैं वास्तव में सो गई थी आप लोगों का धन्यवाद। हालांकि है मजेदार है मैंने आज इतना आत्मविश्वास और मजबूत महसूस करते हुए अपनी आंखें खोली है। मैं पिछले 14 दिनों से कुछ ढूंढ रही थी मेरे घुटने की चोट का कारण मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह से खो गया था।

मैं घर पर आराम कर रही हूं मुझे मेरे पति मेरा परिवार और मेरे करीबी दोस्तों सहित मेरी प्रिय लोगों का समर्थन मिला है। जैसा कि डॉक्टरों ने मुझे सुझाया है कि अगर मैं जीवन में फिर से डांस करना चाहती हूं तो मेरी सर्जरी होगी।

अपने रिश्ते को लेकर के भी खुलकर बोली धनश्री

image 11 चहल के बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर कही अपने रिश्ते को लेकर ये बड़ी बात, चहल ने भी किया कमेंट


धनश्री ने अपने रिश्ते को लेकर के भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं जीवन में बुलंदियों चीजों को पर्याप्त रूप से नहीं कर पाने की से चौकाने वाली खबर के इर्द-गिर्द अपना सिर लपेटने की कोशिश कर रही थी। यह तब था जब मुझे सबसे अधिक समर्थन की आवश्यकता थी और ठीक यही समय था जब लोगों ने हमारे बीच में कुछ रेंडम समाचार उठाएं।

मेरे लिए सब सुनना बहुत ही ज्यादा अजीब था

image 12 चहल के बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर कही अपने रिश्ते को लेकर ये बड़ी बात, चहल ने भी किया कमेंट

बहुत ज्यादा दुख करने वाला था। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि मुझे इस बात का बहुत डर था कि मैं इस चोट से अपनी जिंदगी कैसे आगे बढ़ा पाउंगी। यह कई महीनों के आराम के बाद सर्जरी के बाद का सवाल है। इतने दिनों तक डर में जीने के बाद आज मैं नो फियर के साथ जाग उठी मैं अजय महसूस कर रही हूं। क्योंकि यह जानकर कि मैं किसी भी व्यक्ति को अपनी शक्ति में बदल सकती हूं। मैं किसी भी परिस्थिति में अपनी शक्ति का पुनर दावा कर सकती हूं।

मैंने कड़ी मेहनत के बाद अपना सम्मान अर्जित किया है

image 13 चहल के बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर कही अपने रिश्ते को लेकर ये बड़ी बात, चहल ने भी किया कमेंट


धन श्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैंने उसके लिए बहुत कड़ी मेहनत की है जिसके बाद मैंने अपना मान सम्मान कमाया है। मैं इस चोट या किसी निराधार अफवाह को अपने से दूर नहीं होने दूंगी। वास्तव में मेरा आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया है और मुझे किसी और से भी इतना निडर महसूस करने की जरूरत नहीं है।

मुझे यकीन हो गया है कि मेरे पास सब कुछ है मैं अब अनुभव के बाद समझदार महसूस कर रही हूं। अब मुझे पता है कि लोग बात करेंगे और यह ठीक है मेरी कमजोरी को मेरी ताकत में बदलने के लिए और मेरी अखंडता को और ज्यादा मजबूत करने के लिए और मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। आइए खुशी और खुशी से लाए और इन सब चीजों को नजरअंदाज करें।

एक नजर यूज़वेंद्र चहल के कैरियर पर

image 14 चहल के बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर कही अपने रिश्ते को लेकर ये बड़ी बात, चहल ने भी किया कमेंट


भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी चहल ने अपने करियर में अब तक 67 वनडे मैच खेलते हुए 26.67 से 5.22 की इकोनॉमी से 118 विकेट अपने नाम किए हैं उन्होंने दो बार पांच विकेट और 5 बार चार चार विकेट लिए हैं। वही टी 20 मुकाबले खेलते हुए खिलाड़ी ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं और एक बार 5 और 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। बात अगर इस खिलाड़ी के आईपीएल की करें तो आई पी एल 2022 में चहल ने 17 मुकाबले खेलते हुए 27 विकेट को अपने नाम किया है।