बजट ग्राहकों के बजाज कंपनी लाई है खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेगी Bajaj CT 125X , जानिए शानदार बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में

bajaj1 बजट ग्राहकों के बजाज कंपनी लाई है खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेगी Bajaj CT 125X , जानिए शानदार बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में

आम आदमी जब भी बाइक लेने की सोचता है तो सबसे पहले बाइक के प्राइस चेक करता है की कौन सी बाइक उसके बजट में है| आम आदमी के बजट का ख्याल रखते हुए बाइक बनाने वाली कम्पनियो की लिस्ट में बजाज काफी ऊपर आती है| बजाज कंपनी अपनी मोटरसाइकिल्स को ग्राहकों की जरुरतों के मद्देनजर तैयार करती है और इनकी कीमत भी आम आदमी की पहुँच में रखती है| बजाज कंपनी की CT 110X बाइक यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आई थी,अब कंपनी बहुत जल्द अपनी नई CT 125X मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई हैं और उम्मीद जताई जा रही है की कंपनी इसे बहुत जल्द लांच कर सकती है| चलिए अब हम आपको इस बाइक के फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

bajaj2 बजट ग्राहकों के बजाज कंपनी लाई है खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेगी Bajaj CT 125X , जानिए शानदार बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में

Bajaj CT 125X के फीचर्स

हालाँकि बजाज कंपनी की सिटी 125X बाइक में काफी सारे फीचर मौजूदा मॉडल सिटी 100x की तरह ही होंगे,लेकिन मौजूदा बाइक के फीचर्स को अपग्रेड करके ग्राहकों के लिए और ज्यादा सुविधाजनक और बेहतर बनाया जाएगा| कंपनी मौजूदा मॉडल के मुकाबले इस बाइक में डबल स्टिचिंग के साथ नई मोटी सीट देने के साथ साथ इसमें हैंडलबार पर एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी गई है| कंपनी इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक नहीं देगी बल्कि इसकी जगह बाइक में ड्रम ब्रेक की सुववधा होगी,दरसल भारत की सरकार ने 125cc से ऊपर वाले इंजन के दोपहिया वाहनों में फ्रंट डिस्क ब्रेक अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की बजाज कंपनी अपने इस मॉडल का इंजन 125cc के निशान से थोड़ा नीचे रख सकती है|

bajaj3 बजट ग्राहकों के बजाज कंपनी लाई है खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेगी Bajaj CT 125X , जानिए शानदार बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में

हालाँकि बाइक के फीचर के बारे में अधिक जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है की कंपनी अपनी इस नई बाइक को मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर बनाने के बाद ही मार्केट में लांच करेगी| कंपनी अपने ग्राहकों के आराम और पैसे दोनों का ख्याल रखते हुए अपनी बाइक को लांच करती है,ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की बजाज की यह बाइक मौजूद मॉडल पर कितनी भरी पड़ती है और यूजर को कितना पसंद आती है हालाँकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा|

bajaj4 बजट ग्राहकों के बजाज कंपनी लाई है खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेगी Bajaj CT 125X , जानिए शानदार बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में

Bajaj CT 125X की कीमत

अगर हम बजाज की CT 110X बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसका प्राइस 66,300 रुपये एक्स-शोरूम रखी है,ऐसे में उम्मीद की जा सकती है की कंपनी CT 125X बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है| बजाज की इस बाइक की टक्कर  सीधेतौर पर एक्स होंडा एसपी 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और टीवीएस रेडर से मानी जा रही है|