शायद ही कोई इंसान हो जिसे यामाहा कंपनी की Yamaha RX100 बाइक के बारे में जानकारी ना हो,अगर हम भारत की सबसे सफल बैको की लिस्ट तैयार करें तो उसमे यामाहा आरएक्स 100 बाइक जरूर शामिल होगी| भारत में यामाहा आरएक्स100 को पसंद करने वाले इंसानो की संख्या बहुत ज्यादा है,आज भी आपको यामाहा आरएक्स100 बाइक के चाहने वाले लगभग सभी जगहों पर आसानी से मिल जाएंगे| आज भी आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे तो यामाहा की इस बाइक को लेने के लिए परेशान दिखाई दे जाएंगे लेकिन काफी साल पहले कंपनी ने इस बाइक को बनाना बंद कर दिया था| अगर आप भी यामाहा आरएक्स100 बाइक के दीवाने है तो यह खबर आपके लिए खुश खबरी साबित हो सकती है दरसल सूत्रों की माने तो कंपनी एक बार फिर इस बाइक को लांच करने पर विचार कर रही है| हालाँकि अभी इस बाइक को बाजार में आने में काफी समय लग सकता है|
अगर हम यामाहा के इस बाइक की बात करें तो आपको बता दें की यामाहा कंपनी ने अपनी इस बाइक का प्रोडक्शन वर्ष 1985 में शुरू किया था, लांच होते ही यह बाइक सभी लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आई थी| उस समय पर आपको हर जगह पर यामाहा RX100 बाइक आसानी से देखने को मिल जाती थी लेकिन वर्ष 1996 में कंपनी ने इस बाइक को बनाना बंद कर दिया था|
रिपोर्ट्स की माने तो यामाहा कंपनी अपनी इस बाइक को फिर से लॉन्च करके मार्किट में भूचाल ला सकती है, दरसल हाल ही में एक इंटरव्यू में यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने यह कहा था कि यामाहा कंपनी ने अभी तक अपने किसी भी प्रोडक्ट पर RX100 नाम का इस्तेमाल नहीं किया है क्योंकि भविष्य में इसे लेकर कंपनी की योजना है|
अध्यक्ष ईशिन चिहाना के इस बयान से इशारा मिल रहा है कि भविष्य में कंपनी RX100 को वापस लांच कर सकती है| हालाँकि कंपनी पुरानी Yamaha RX100 को वापस लांच नहीं करेगी क्योंकि इस बाइक में टू-स्ट्रोक इंजन दिया गया था जो कभी भी BS6 उत्सर्जन मानदंडों से मैच नहीं कर पाएगा| ऐसी स्थिति में उम्मीद है की कंपनी बाइक के इंजन में बदलाव करने के साथ साथ नए डिजाइन के साथ लांच करेगी| हालाँकि फिलहाल कंपनी का RX100 बाइक लांच करने का कोई मूड नहीं है, अगर यामाह कंपनी RX100 को बाजार में लाना चाहती है तो यह बाइक वर्ष 2026 में लाई जा सकती है|