भारत में वीडियो देखने के लिए काफी सारे इंसान VLC Media Player का इस्तेमाल करते है,अगर आप भी vlc मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बुरी साबित हो सकती है| हाल ही में सुनने में आ रहा है की भारत सरकार ने vlc मीडिया प्लेयर को फिलहाल भारत में बैन कर दिया गया है,स्मार्टफोन यूज करने वाले अधिकतर यूजर्स को वीएलसी मीडिया प्लेयर का उपयोग करते है,इस मीडिया प्लेयर को लाखो यूजर इस्तेमाल करते है| भारत में पिछले दो सालो से ऍप बैन करने का सिलसिला चल रहा है इस बार VLC Media Player को बैन किया गया है। वीएलसी मीडिया प्लेयर को भी आईटी अधिनियम, 2000 के तहत बैन करा गया है,अगर आप अब वीएलसी मीडिया की वेबसाइट खोलेंगे तो आपको अपनी स्क्रीन पर आईटी एक्ट के तहत बैन किए जाने का मैसेज नजर आएगा,लेकिन फिलहाल इस मीडिया प्लेयर को पूर्ण रूप से बैन नहीं किया गया है।
सूत्रों की माने तो अभी सरकार ने सॉफ्ट बैन लगाया है अर्थात अगर किसी भी डिवाइस में वीएलसी मीडिया प्लेयर पहले से इंस्टॉल है तो वो अभी भी काम करेगा, लेकिन किसी नए डिवाइस में आप इसे इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे| इस मीडिया प्लेयर की वेबसाइट और डाउनलोड लिंक को फिलहाल भारत में बैन कर दिया गया है,वीएलसी मीडिया प्लेयर को बैन करने के पीछे चीनी कनेक्शन होने का हाथ माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो चीन के एक हैकिंग ग्रुप Cicado ने इस वीडियो प्लेयर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारत में साइबर अटैक के लिए करा था।
कुछ महीने पहले भारत के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने यह पाया था कि चीन का यह हैकिंग ग्रुप भारत में एक संदिग्ध मालवेयर लोडर को फैलाने के लिए VLC Media Player का उपयोग कर रहा है, जो भारत के सभी यूजर लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है,इन्ही सब चीजों का ख्याल रखते हुए भारत में इस मीडिया प्लेयर को बैन किया गया है।
हालांकि अभी तक भारत सरकार या कंपनी की तरफ से इस बैन के बारे में कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। भारत सरकार ने पबजी मोबाइल गेम को बैन करने से पहले इस गेम की पूरी जांच की थी जिसमे यह गेम सही नहीं पाया गया उसके बाद भारत सरकार ने इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से रिमूव करा दिया था। इससे पहले भी 2020 में भारत सरकार ने लगभग 270 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स को सुरक्षा की वजह से भारत में बैन कर दिया था।