भारत में लांच हुई कीवे V302C बॉबर बाइक, बाइक की कीमत 3.89 लाख रूपए से शुरू और जानिए बाइक के फीचर के बारे में

bik1 भारत में लांच हुई कीवे V302C बॉबर बाइक, बाइक की कीमत 3.89 लाख रूपए से शुरू और जानिए बाइक के फीचर के बारे में

भारत में आए दिन कोई ना कोई बाइक लांच हो रही है भारतीय बाजार में बाइक लांच करने वाली कम्पनियो की लिस्ट में काफी सारी कम्पनियां भारत से बाहर की भी है| हाल ही में इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा था कीवे कंपनी का,अभी कुछ दिन पहले कीवे कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी तीन नई बाइक लांच की थी| अब कंपनी ने भारत में अपनी चौथी बाइक मार्किट में लॉन्च कर दी है और होनी इस बाइक का नाम कीवे V302C रखा है| कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में V-ट्विन इंजन दिया है,इससे पहले कंपनी ने केवल एक बाइक में v-ट्विन दिया था| इसीलिए इस बाइक को आप कीवे की भारत में दूसरी V-ट्विन मोटरसाइकिल भी कह सकते है,बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी अक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रूपए से शुरू की है|

bik2 भारत में लांच हुई कीवे V302C बॉबर बाइक, बाइक की कीमत 3.89 लाख रूपए से शुरू और जानिए बाइक के फीचर के बारे में

कीवे कंपनी ने अपनी इस बाइक को तीन रंग में लांच किया है हालाँकि हर रंग की बाइक की कीमत में थोड़ा अंतर भी रखा गया है| कीवे इंडिया के एमडी विकास झाबख ने अपनी कंपनी की V302C बाइक के लॉन्च के बारे में बताया की “हम आधुनिक भारतीय मोटरसाइकिल चालकों की जरूरतों के अनुरूप अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को लगातार विकसित कर रहे हैं और V302C को बेहतर कार्यक्षमता और नई तकनीक के साथ बाजार में पेश किया गया है|

bik3 भारत में लांच हुई कीवे V302C बॉबर बाइक, बाइक की कीमत 3.89 लाख रूपए से शुरू और जानिए बाइक के फीचर के बारे में

बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने V302C बाइक में 298 cc का V-ट्विन इंजन लगाया गया है,जो 8,500 आरपीएम पर 29.1 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 26.5 एनएम टॉर्क उत्पन्न करती है| इसके साथ ही इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इस बाइक में चेन की जगह बेल्ट फाइनल ड्राइव दी गई है| कंपनी ने V302C बाइक के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS और अलॉय व्हील्स की सुविधा भी दी गई है| हालाँकि V302C बाइक का वजन लगभग 167 किलोग्राम होने की वजह से कमजोर इंसान के लिए इस बाइक को संभालना आसानी नहीं है|

bik4 भारत में लांच हुई कीवे V302C बॉबर बाइक, बाइक की कीमत 3.89 लाख रूपए से शुरू और जानिए बाइक के फीचर के बारे में

बाइक के फ्यूल टेंक की बात करें तो इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है,इस बाइक से पहले कीवे कंपनी ने मई 2022 में तीन बाइक भारतीय बाजार में लांच की थी| सूत्रों की माने तो कीवे कंपनी इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में चार नई बाइक लांच करने की तैयारी में है| कीवे इंडिया ने अपनी चौथी बाइक वी302सी की बुकिंग केवल 10,000 रूपए से शुरू की है और बाइक की डिलीवरी सितंबर 2022 में शुरू हो जाएगी|