भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लांच करने वाली कंपनी हीरो, ओला और ओकिनावा के बारे में तो सभी जानते है,लेकिन अब इसमें बहुत जल्द एक नया नाम भी जुड़ने वाला है| वो नाम है बेनलिंग बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर,कंपनी ने इस स्कूटर को लॉन्ग डिस्टेंस तय करने के हिसाब से लॉन्च करा है। कंपनी ने इस स्कूटर के लिए दावा किया है कि इस स्कूटर को भारतीय सड़को के हिसाब से बनाया गया है और यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है| अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो हम आपको बता दें की कंपनी ने इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 97,520 रुपए रखा है। आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 अगस्त के बाद ले सकते है,इस स्कूटर के अलावा बेनलिंग इंडिया कंपनी ने इलेक्ट्रिक बैटरी की एक न्यू जेनरेशन लिथियम आयरन फॉस्फेट को भी लॉन्च किया है।
बेनलिंग इंडिया कंपनी के CEO और ED अमित कुमार ने हाल ही में कहा था की हम भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में बिलीव पेश करने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। क्योंकि भारतीय ग्राहकों को अब उनके लिए सही ई-स्कूटर चुन सकते है,हमारी कंपनी के इस स्कूटर में ग्राहकों को बहुत सारे मॉडर्न फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलेगी| बेनलिंग कंपनी के इस स्कूटर का सीधा मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा जैसी अन्य कंपनियों से माना जा रहा है। बेनलिंग कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 किलोवाट वाटरप्रूफ BLDC मोटर और एक स्वैपेबल बैटरी पैक दिया गया है। स्कूटर की खास बात यह है की इस स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा होने के साथ साथ स्कूटर सिंगल चार्ज करने पर यह 120km की दूरी तय करता है। स्कूटर का वजन लगभग 248 किलोग्राम है और इसमें LFP बैटरी पैक के साथ माइक्रो चार्जर और ऑटो शटऑफ फीचर दिए गए है| यह स्कूटर लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है,इस स्कूटर में अन्य फीचर्स जैसे कीलेस स्टार्ट, मल्टीपल स्पीड मोड, एंटी-थेफ्ट अलार्म फीचर, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल-एप कनेक्टिविटी, पार्क-असिस्ट फंक्शन, मोबाइल-चार्जिंग और रियल टाइम ट्रैकिंग इत्यादि दिए गए है।
कंपनी ने बेनलिंग बिलीव ई-स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन जैसे यलो, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और मैजिक ग्रे में लॉन्च करे है,इस स्कूटर में स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से बस एक नॉब पकड़कर आप ब्रेकडाउन के दौरान स्कूटर आसानी से 25km की दूरी तय कर सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 250kg वजन ले जा सकता है,आपको बता दें की बेनलिंग कंपनी के देश में 350 पॉइंट मौजूद हैं।