Axis Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Axis Bank Share Price Target

अगर आप एक्सिस बैंक के शेयर खरीदने की सोच रहे है तो आपको बैंक के भविष्य और भविष्य में शेयर की कीमतें कितनी पहुँच सकती है इसके बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी है|अगर आप Axis Bank share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानना चाहते है तो अंत तक लेख जरूर पढ़ें| चलिए अब हम एक्सिस बैंक के शेयर के बारे में आपको जानकारी उपलब्ध करा रहे है

Axis Bank Share Price Target 2022

भारत के टॉप प्राइवेट बेंको की बात करें तो Axis Bank तीसरे नंबर पर मौजूद है| एक्सिस बैंक की ब्रांच आपको भारत के हर कोने में देखने को मिल जाएगी| हाल ही में एक्सिस बैंक ने घोषणा करी थी की Axis Bank जल्द City Bank के भारत की Consumer बिज़नस को अधिग्रहण कर सकती है| उम्मीद है की यह डील जल्द फ़ाइनल हो जाएगी जैसे ही यह डील फाइनल होती है, वैसे ही एक्सिस बैंक Consumer Loan, Credit card, Wealth Management और Retail Banking सेक्टर में काफी अच्छी पकड़ बनता हुआ नजर आने वाला है| इसके पीछे की वजह यह है की इन सेक्टर में सिटी बैंक ने काफी मेहनत की है और सिटी बैंक ने इन सेक्टर में काफी मजबूत पकड़ बना राखी है, जिसका फायदा अब एक्सिस बैंक को मिलने वाला है| सिटी बैंक का अधिग्रहण करने के बाद एक्सिस बैंक के बिजनेस में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है, सिटी बैंक के अधिग्रहण के बाद एक्सिस बैंक मौजूदा टॉप बैंकिंग कंपनीयों को जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आने वाली है| सिटी बैंक का अधिग्रहण करने के बाद एक्सिस बैंक के प्रॉफिट में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है, जिसका असर एक्सिस बैंक के शेयर प्राइस में भी देखने को मिलने वाला है| Axis Bank share price target 2022 तक लगभग 770 रूपए पहुँचने की पूरी उम्मीद है|

Axis Bank Share Price Target 2023

एक्सिस बैंक के साथ जिस तरह से नए नए कस्टमर जुड़ रहे है उस हिसाब से बैंक की फाइनेंसियल स्थिति काफी मजबूत होती हुई नजर आने वाली है| एक्सिस बैंक का मैनेजमेंट अपनी फाइनेंसियल स्थिति को बेहतर बनाने पर काफी ज्यादा जोर दे रही है, एक्सिस बैंक आए दिन नए नए ऑफर लांच कर रही है जिससे बैंक के साथ नए कस्टमर जुड़ते हुए नजर आ रहे है| एक्सिस बैंक अन्य बेंको के मुकाबले अपने सभी कस्टमर को सेविंग और कर्रेंट अकाउंट पर अधिक ब्याज देने के साथ साथ कई सारे नए नए ऑफर्स भी दे रहा है जिसकी वजह से काफी अधिक मात्रा में कस्टमर जुड़ रहे है और सभी कस्टमर अपना ज्यादा से ज्यादा पैसा बैंक में डिपॉजिट कर रहे है| इससे बैंक का CASA Ratio भी काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है इसके साथ साथ जब एक्सिस बैंक City Bank का अधिग्रहण कर लेगा तो सिटी बैंक के पास जितना भी CASA Ratio होगा वो सब Axis Bank के पास आ जाएगा| ऐसे में एक्सिस बैंक की ग्रोथ में काफी अच्छी उछाल देखने को मिलने वाले है, जिसका असर बैंक के शेयर पर भी देखने को मिलने वाला है| Axis Bank share price target 2023 तक शेयर की कीमत 900 रूपए के आसपास पहुँचता हुआ नजर आ सकता है|

Axis Bank Share Price Target 2024

किसी भी बैंक की ग्रोथ के लिए मार्किट की कंडिशनो और जरूरतों को समझते हुए भविष्य का प्लान बहुत जरुरी है, मार्किट को एनालिसिस करने के लिए हर एक बैंक अपनी अलग रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम रखता है| एक्सिस बैंक के पास अनुभवी रिसर्च टीम है जो मार्किट की जरुरत के हिसाब से नए नए प्लान के साथ मार्किट में उतार रहा है, जिसकी वजह से बैंक के साथ नए नए ग्राहक जुड़ते हुए नजर आ रहे है, आने वाले समय में बैंक के प्रॉफिट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है जिसका असर शेयर की कीमत में भी देखने को मिलेगा| वर्ष 2024 में एक्सिस बैंक के शेयर में अच्छा अच्छा देखने को मिलता हुआ नजर आने वाला है, Axis Bank share price target 2024 तक शेयर की कीमत 1080 रूपए तक पहुँचती हुई नजर आने वाली है|

Axis Bank Share Price Target 2025

एक्सिस बैंक का मैनेजमेंट काफी ज्यादा अनुभवी है, मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए प्लान बनाते हुए नजर आ रहा है| मैनेजमेंट भारत में बैंक की ब्रांचो का विस्तार करने पर फोकस कर रही है, फिलहाल Axis Bank की लगभग 4600 ब्रांच भारत में मौजूद है| सिटी बैंक का अधिग्रहण करने के बाद एक्सिस बैंक की ब्रांचो की संख्या काफी ज्यादा बढ़ने वाली है, एक्सिस बैंक की अधिकतर ब्रांच भारत के दक्षिण प्रांत में ही फैली हुई है, लेकिन अब कंपनी मैनेजमेंट अपनी ब्रांच को भारत के हर कोने में स्थित करने पर फोकस करता हुआ नजर आ रहा है| बैंक शहर और गांव दोनों जगहों पर अपने बिजनेस का विस्तार करता हुआ नजर आ रहा है, जैसे जैसे बैंक का विस्तार होता जाएगा वैसे वैसे बैंक के साथ नए कस्टमर जुड़ेंगे और इसका सीधा फायदा बैंक की प्रॉफिट में देखने को मिलने वाला है| ऐसे में शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है, ऐसे में एक्सिस बैंक के शेयर की कीमतों में भी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| Axis Bank share price target 2025 तक शेयर की कीमत 1250 रूपए के आसपास पहुँचती हुई नजर आने वाली है|

Axis Bank Share Price Future Target Axis Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Axis Bank Share Price Target 2030

किसी भी बैंक की ग्रोथ के लिए NPA का काफी बड़ा रोल होता है, अगर किसी भी बैंक एक NPA काफी ज्यादा मात्रा में होता ही तो इसका असर बैंक की ग्रोथ पर देखने को मिलता है| एक्सिस बैंक का मैनजमेंट लगातार NPA को कम करने पर फोकस करता हुआ नजर आ रहा है, जितनी जल्द मैनेजमेंट NPA कम करने में सफल हो जाता है उतनी जल्दी बैंक की ग्रोथ में अच्छा अच्छा देखने को मिलने वाला है| बैंक मैनेजमेंट NPA को कण्ट्रोल करने के लिए अब लोन को अलग अलग सेक्टर में अच्छी तरह से हर बात का ख्याल रखते हुए दी रहा है, जिससे मैनेजमेंट NPA को कण्ट्रोल में रखने में कामयाब हुआ हैं। मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए प्लान बना रहा है और NPA को कण्ट्रोल करने के लिए बैंक कम रिस्क वाले रिटेल लोन के ऊपर ज्यादा से ज्यादा फोकस करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस तरह से मैनेजमेंट अभी तक NPA को कण्ट्रोल कर पाया है अगर मैनेजमेंट आने वाले समय में भी NPA को इसी तरह कण्ट्रोल रखने में कामयाब होता है तो बैंक ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है| लम्बे समय की बात करें तो एक्सिस बैंक के शेयर की कीमतों में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है, Axis Bank share price target 2030 तक शेयर की कीमत 2600 रूपए के आसपास पहुँचती हुई नजर आने वाली है|

Axis Bank Share Price Target Table

Year Axis Bank Share Price Target
Axis Bank Share Price Target in 2022Rs 700
Axis Bank Share Price Target in 2023Rs 900
Axis Bank Share Price Target in 2024Rs 1080
Axis Bank Share Price Target in 2025Rs 1250
Axis Bank Share Price Target in 2030Rs 2600

Axis Bank शेयर का भविष्य

अगर आप एक्सिस बैंक के शेयर खरीदने से पहले शेयर का भविष्य जानना चाहते है तो एक्सिस बैंक जिस तरह से ग्रोथ कर रहा है उससे आने वाले समय में शेयर की कीमतों में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| किसी भी देश की इकॉनमी ग्रोथ के लिए बेंको की भूमिका काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, भारत की इकॉनमी को बढ़ाने में भी बेंको की महत्पूर्ण भूमिका है| Axis Bank जिस तरह से अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए तिचोलोजी की मदद से नए नए अपडेट कर रही है उससे आने वाले समय बैंक को काफी बड़ा फायदा मिलता हुआ नजर आने वाला है| इसके अलावा बैंक अपने बिजनेस का तेजी से विस्तार करने पर भी फोकस करता हुआ नजर आ रहा है जिससे भी बैंक की ग्रोथ में अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है|

Axis Bank शेयर में रिस्क

शायद ही कोई सेक्टर हो जिसमे रिस्क ना हो, एक्सिस बैंक एक शेयर में रिस्क की बात करें तो बैंक का सबसे बड़ा रिस्क है NPA| किसी भी बैंक के NPA में अगर बढ़ोतरी हो रही है तो बैंक की ग्रोथ होना काफी मुश्किल हो जाता है, और अगर NPA कम होता है तो बैंक की ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिलती है| एक्सिस बैंक शेयर में भी रिस्क की बात करें तो बैंक के लिए NPA भी एक रिस्क है, हालाँकि बैंक का मैनेजमेंट जिस तरह से NPA में कण्ट्रोल किया है उससे उम्मीद है की आने वाले समय में भी बैंक में ग्रोथ देखने को मिलने वाली है, लेकिन NPA का ख्याल रखना भी जरुरी है| इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर में प्रतियोगिता काफी ज्यादा होने की वजह से हर एक बैंक कस्टमर को अपनी और खींचने की कोशिश करता है, ऐसे में अगर एक्सिस बैंक नए नए कस्टमर को जोड़ने में कामयाब नहीं होता है तो इसका असर कम्पनी के शेयर की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है|

हमारी राय

अगर आप एक्सिस बैंक का शेयर लम्बी अवधि के लिए खरीद रहे है तो आने वाले सालो में एक्सिस बैंक शेयर आपको काफी अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है| लेकिन किसी भी बेंका का शेयर ख़रीदने से पहले एक बार खुद बैंक का अनलिसि जरूर कर लें, एनालिसिस से आपको शेयर की कीमतों का अंदाजा लगने के साथ साथ शेयर कब खरीदना चाहिए इसके बारे में भी जानकारी मिल सकती है, एनालिसिस के साथ साथ शेयर मार्किट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें|