Asia Cup 2022: बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान टीम ने बजाया अपनी जीत का डंका, साथ ही रशीद खान ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

rashid Asia Cup 2022: बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान टीम ने बजाया अपनी जीत का डंका, साथ ही रशीद खान ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को रोमांच मैच में हराकर सुपर 4 को बहुत ही आसानी से क्वालीफाई कर लिया है। अफगानिस्तान की टीम के लिए जीत की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी बने मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान ने T20 क्रिकेट मैच बड़ा करिश्मा कर दिया और ऐसा करने वाले T20 क्रिकेट में वह दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

राशिद ने दिखाया कमाल

बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की उनके बॉलिंग के नाम पर अफगानिस्तान जीतने में सफल भी रहे। राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 22 रनों के नुकसान पर 3 विकेट चटकाए राशिद की वजह से ही बांग्लादेश टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही और मैच को हार गई T20 क्रिकेट में राशिद खान की 4 ओवर बहुत ही ज्यादा अहम होते हैं राशिद बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं और साथ ही विकेट लेने में भी कामयाब रहते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट करते ही राशिद खान T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने छह मैचों में अभी तक 115 विकेट ले लिए हैं। इस मामले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि टिम सऊदी ने 95 मुकाबलों में 144 विकेट लिए थे और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन के नाम पर दर्ज है। जिन्होंने 100 मैचों में 122 विकेट अपने नाम किए हैं हालांकि राशिद खान अपनी गेंदबाजी के दम पर शासन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

सुपर चार में पहुंची अफगानिस्तान की टीम


एशिया कप में अफगानिस्तान टीम बहुत ही कमाल का प्रदर्शन दिखा रही है। अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को धमाकेदार अंदाज में हार दी है जिसके बाद अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सुपर 4 को क्वालीफाई कर लिया है। अफगानिस्तान की टीम विश्वकप जीतने की दौड़ में आगे चल रही है।