Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन दिनों बिग बी जिसके चलते अपने घर पर ही आराम कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। अब उन्होंने अपने ब्लॉग के माध्य्म से फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। साथ ही कहा है कि वह अपने सभी काम खुद से ही कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने यह बताया है कि वह कैसे अपने स्टाफ के आदी हो जाते हैं। लेकिन अब खुद से ही अपने सारे काम कर रहे हैं। अपने इस एक्सपीरियंस को बिग बी काफी एंजॉय भी कर रहे हैं।
ब्लॉग लिखकर बताया क्या करते हैं पूरा दिन
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में यह लिखा है कि ‘कोविड के बाद से मैं अपना सारा काम खुद से ही कर रहा हूं। अपना बेड बना रहा हूं, अपने कपड़े भी धो रहा हूं। साथ ही फ्लोर साफ कर रहा हूं। इसके अलावा टॉयलेट भी। इसके साथ ही अपनी चाय-कॉफी भी मैं खुद से ही बना रहा हूं। कोई स्विच ऑन ऑफ करना है तो वह भी खुद से ही करता हूं। सारे फोन कॉल्स के जवाब हुई खुद ही दे रहा हूं तथा अपने लेटर भी ड्राफ्ट कर रहा हूं। बिना किसी नर्सिंग स्टाफ के मैं खुद से ही अपनी दवाएं भी ले रहा हूं। आजकल मेरे दिन कुछ ऐसे ही कट रहे हैं।’
काम करना काफी एंजॉय कर रहे हैं बिग बी
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि वह अपने सभी काम खुद से करना काफी एंजॉय भी कर रहे हैं। बिग बी ने कहा कि ‘ये बेहद ही मजेदार और खुद को संतुष्ट करने वाला एक एक्सपीरियंस है। ऐसे होने से मेरी स्टाफ पर से निर्भरता काफी हद तक खत्म भी हो रही है और मुझे यह एहसास भी हो रहा है कि उन्हें मेरी कितनी सारी चीजें करनी पड़ती हैं। ऐसे में उन सभी के प्रति मेरा सम्मान भी बहुत बढ़ गया है।’
ट्वीट कर साझा की थी कोविड पॉजिटिव की जानकारी
जानकारी दे दें कि मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सभी के साथ शेयर की थी। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोविड टेस्ट कराने की बात भी बोली थी। इसके अलावा बीते दिनों ही बिग बी ने अपने काम पर न जाने को लेकर दुख भी जताया था। सदी के महानायक इन दिनों रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 14 को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे थे। बिग बी के एक बार फिर से कोरोना संक्रमित होने के कारण शो की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है।