बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। लेकिन आमिर खान की यह फ़िल्म रिलीज से पहले ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर हाल ही में इस फिल्म का बहिष्कार करने के लिए एक मुहिम शुरू की गई थी। जिसमें आमिर खान के पुराने बयानों को लेकर मुद्दा बनाया गया था। हालांकि आमिर खान ने इसके बाद लोगों से भावनात्मक अपील भी की थी कि वह उनकी फिल्म का बायकॉट नहीं करें।
आपको बता दें कि आमिर खान फिलहाल अपनी इस फिल्म को हिट बनाने के लिए जमकर प्रचार करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में आमिर ने एसएस राजामौली, नागार्जुन, सुकुमार और चिरंजीवी जैसे दिग्गज कलाकारों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई थी। जिसके बाद अब आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर नागार्जुन का रिएक्शन सामने आया है। नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा देखने के बाद फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है।
बता दें कि उन्होंने ट्विटर पर एक नोट शेयर करते हुए कई सारी बातें कही हैं। नागार्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस फ़िल्म को देखने के बाद एक ताजी हवा का एहसास हो रहा है। ये एक ऐसी फिल्म है जो कि सतह से बहुत ज्यादा गहरी है। यह फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी। प्यार और मासूमियत से कुछ भी जीता जा सकता है।”
इसके साथ उन्होंने अपने बेटे की तारीफ करते हुए लिखा कि “नागा चैतन्य को एक अभिनेता के तौर पर उभरते हुए देखना एक बेहद ही अदभुत एहसास है।” आगे नागार्जुन ने फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन और राइटर अतुल कुलकर्णी की भी तारीफ की है।
जानकारी दे दें कि मिली खबर के अनुसार सभी दिग्गज कलाकारों ने फिल्म देखने के बाद आमिर खान से फ़िल्म के कुछ सीन में बदलाव करने के लिए भी कहा था। जिसके बाद आमिर ने उन सभी की बात मानते हुए फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कुछ परिवर्तन भी किया है। गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिस कारण आमिर इस फिल्म को हिट बनाने के लिए लगातार मेहनत करने में लगे हुए हैं। उनके साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान नजर आएंगी। 11 अगस्त को आमिर खान की इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षा बंधन के साथ होगा।