5G को लेकर जियो की बड़ी तैयारी, 1000 शहरों में 5G लांच की प्लानिंग पूरी, 4G की तरह सस्ते होंगे प्लान

jio11 5G को लेकर जियो की बड़ी तैयारी, 1000 शहरों में 5G लांच की प्लानिंग पूरी, 4G की तरह सस्ते होंगे प्लान

नेटवर्क की बात करें तो जिओ का नाम सबसे पहले आता है,4G सर्विस के मामले में जियो का दबदबा अन्य कम्पनियो के मुकाबले ज्यादा रहा था,जबकि जिओ ने 4G नेटवर्क में सबसे लेट एंट्री की थी लेकिन अपने शानदार प्लानिंग के दम पर भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना लिया है| अब एक बार फिर जल्द ही अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है और उम्मीद जताई जा रही है की 4G जैसी ही प्लानिंग 5G को लेकर की जा रही है,सूत्रों की माने तो जियो ने 1000 शहरों में 5G कवरेज की तैयारियां पूरी कर चुकी है| हालाँकि 5G को लेकर जियो की यह जानकारी अन्य कंपनियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकती है,कंपनी के अनुसार शुरुआत में चुनिंदा शहरों में ही अपनी सर्विस को रोलआउट करने वाली है फिर 5G सर्विस पुरे भारत में दी जाएगी|

jio12 5G को लेकर जियो की बड़ी तैयारी, 1000 शहरों में 5G लांच की प्लानिंग पूरी, 4G की तरह सस्ते होंगे प्लान


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में बताया था की हम 100 परसेंट स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ 5G सर्विसेस के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में काम कर रहे है,आपको बता दें की 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी| इस ऑक्शन में कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली लगी थी जिसमे अकेले जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाकर अन्य सभी कंपनी को पीछे छोड़ दिया था|

jio13 5G को लेकर जियो की बड़ी तैयारी, 1000 शहरों में 5G लांच की प्लानिंग पूरी, 4G की तरह सस्ते होंगे प्लान

उम्मीद है की जियो 5G के प्लान शुरुआत ऐसे ही करेगा जैसे 4G की शुरुआत में अफोर्डेबल प्लान दिए थे,हालाँकि कंपनी ने बाद में अपने सभी टैरिफ प्लान्स की कीमत में इजाफा कर दिया था,लेकिन टेरिफ प्लान के प्राइस बढ़ने के बाद भी जियो के कस्टमर कम नहीं हुए है| स्पेक्ट्रम नीलामी में बाजी मारने के बाद जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया था कि हम पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाएंगे,आकाश ने आगे बताया की ‘जियो विश्वस्तरीय, अफोर्डेबल 5G सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है| आकाश की बातो से अंदाजा लगा सकते है की जियो 5G में आक्रामक प्लानिंग लेकर आएगा और शुरूआती दौर में अफोर्डेबल सर्विस प्लान भी देखने को मिल सकते है|

jio14 5G को लेकर जियो की बड़ी तैयारी, 1000 शहरों में 5G लांच की प्लानिंग पूरी, 4G की तरह सस्ते होंगे प्लान

सूत्रों की माने तो कंपनी ने 5G के टैरिफ प्लान्स की कीमत में 20 परसेंट का इजाफा कर सकती है,दूरसंचार विभाग की माने तो 5G स्पेक्ट्रम पर बेस्ड सर्विसेस शुरू होने के बाद आप किसी भी कंटेंट को 4G की तुलना में 10 गुना तेजी से डाउनलोड कर पाएंगे| एक बात सच है की भारत में हर इंसान की चाहत फ़ास्ट नेट की है ऐसे में 5G नेट आना उनके लिए ख़ुशी की बात है