टीम इंडिया में न चुने जाने पर इस खिलाड़ी ने निकाला सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा, कही ये बड़ी बातें

608ed0db 9731 4428 bc8d 87fe08cba0b3 min टीम इंडिया में न चुने जाने पर इस खिलाड़ी ने निकाला सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा, कही ये बड़ी बातें

न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भारत की टीम चार दिवसीय सीरीज 1 सितंबर से खेलने वाली है। आपको बता दें कि इसके लिए बीसीसीआई ने बीते दिन इस दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान किया है। जहां इस टीम के लिए कई सारे नए चेहरे शामिल किए गए हैं तो वहीं इमरान मलिक रजत पाटीदार और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन सब नामों के बीच शेल्डन एक ऐसा नाम है। जो नदारद नजर आया जिन्होंने टीम में न चुने जाने को लेकर के अपनी भड़ास निकाली है।

सोशल मीडिया पर छलका दर्द

d4eec9d6 d3b6 4d08 b5a8 c04a4602328a min टीम इंडिया में न चुने जाने पर इस खिलाड़ी ने निकाला सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा, कही ये बड़ी बातें


दरअसल न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भारत के चार दिवसीय सीरीज नंबर से खेलने वाली है। वहीं इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के शेल्डन जैकसन ने अपने चयन को ना होने पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे विश्वास करने और सपने देखने का अधिकार है कि मैं अगर तीन सीजन में अच्छा प्रदर्शन करता हूं। तो मुझे प्रदर्शन के आधार पर चुना जा सकता है ना कि उम्र देख कर यह सुनकर लग गया हूं कि मैं खिलाड़ी हूं लेकिन मैं बुरा हूं मैं 35 साल का हूं ना कि 75 साल का।

ट्वीट कर दिया हंसने वाला इमोजी
हालांकि उनके सट में गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने कई हंसने वाले इमोजी के साथ इसको पोस्ट किया है। भले ही हॅसने वाली इमोजी पोस्ट की हो लेकिन यह इमोजी उनकी हंसने वाली से ज्यादा उनका दुख बयां कर रहा है। लेकिन उन्होंने ट्वीट शेयर करके खुद का ही मजाक बना दिया है ऐसे में कई सारे फैंस उनके जमकर मजे ले रहे है।

टीम इंडिया के खेल चुके हैं कई सारे मैच
आपको बता दें कि शेल्डन जैक्सन ने अब तक सब फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5947 रन बनाए हैं उनके शानदार औसत और प्रभावशाली बैटिंग के बाद जो तूने कभी भी उच्चतम स्कोर पर भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला आईपीएल में खिलाड़ी कुछ खास तो नहीं कर सका आपको बता दें कि जैक्सन के नाम आईपीएल मैचों में 10 की औसत से 61 रन ही बने हैं