15 अगस्त को पेश होगी Ola Electric Car ! भारत की पहली स्पोर्टी और तगड़ी माइलेज वाली कार

ola 15 अगस्त को पेश होगी Ola Electric Car ! भारत की पहली स्पोर्टी और तगड़ी माइलेज वाली कार

भारतीय ऐप बेस्ड कैब प्रोवाइडर और ईवी निर्माता कंपनी Ola के बारे में सभी जानते ही है लेकिन हाल ही में ओला ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त, 2022 के मौके पर भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच करने का ऐलान करके तहलका मचा दिया है| दरसल हाल ही में Ola कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें कंपनी की आगामी कार के बारे में जानकारी दी गई है। ओला कंपनी ने आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार बनाने के अपने प्लान का खुलासा काफी दिन पहले ही कर दिया था,अपनी इस कार के बारे में कुछ महीने पहले ट्वीट भी किया था। हाल ही में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने पोस्ट करते हुए बताया कि “15 अगस्त को एक नए प्रोडक्ट का ऐलान करने के लिए बहुत उत्साहित हूं! भविष्य के हमारे बड़े प्लान के बारे में जल्दी ही अधिक जानकारी साझा करेंगे|!”

ola1 15 अगस्त को पेश होगी Ola Electric Car ! भारत की पहली स्पोर्टी और तगड़ी माइलेज वाली कार


हालाँकि कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने आगामी उत्पाद के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है,जून 2022 में Ola Electric ने एक कार का टीजर जारी किया था जिसमें लाल कुल के साथ स्लिक डीआरएल और साथ ही फ्रंट में Ola लोगो लगा हुआ दिखाई दे रहा था| ट्विटर पर शेयर वीडियो को देख आप अंदाजा लगा सकते है कार के फ्रंट और रियर का पता चल रहा है और कार में स्लोपिंग रूफ लाइन मौजूद है।

ola2 15 अगस्त को पेश होगी Ola Electric Car ! भारत की पहली स्पोर्टी और तगड़ी माइलेज वाली कार


ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल के अनुसार आगामी ओला इलेक्ट्रिक कार ‘भारत में निर्मित अब तक की सबसे स्पोर्टी कार’ होगी। ओला कंपनी ने अभी तक इस आगामी इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जैसे कि बैटरी, की पावर, रेंज और चार्जिंग समय के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद जताई जा रही है की बहुत जल्द कंपनी अपने इस कार के बारे सभी जानकारी शेयर करेगी,सूत्रों की माने तो ओला कंपनी वर्तमान में 4-व्हीलर व्हीकल्स के लिए एक प्लांट लगाने के लिए के लिए लगभग 1 हजार एकड़ जमीन की तलाश कर रही है।

ola3 15 अगस्त को पेश होगी Ola Electric Car ! भारत की पहली स्पोर्टी और तगड़ी माइलेज वाली कार

इलेक्ट्रिक कार की फैक्ट्री Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाले होसुर बेस्ड मौजूदा फैक्ट्री से काफी ज्यादा बड़ी होगी,हालाँकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा की ओला की यह कार कस्टमर को कितना पसंद आती है लेकिन यह सच है की ओला कंपनी की इस घोषणा के बाद अन्य इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी सकते में जरूर आ सकती है|