पूर्व चयनकर्ता ने की बड़ी भविष्यवाणी, प्लेइंग 11 में कार्तिक का चयन बताया मुश्किल

436bc73e c2b4 4e9b 9973 f72336f82007 min पूर्व चयनकर्ता ने की बड़ी भविष्यवाणी, प्लेइंग 11 में कार्तिक का चयन बताया मुश्किल

एशिया कप का आगाज आज से होने वाला है। जिसके लिए महज कुछ ही घंटों का समय शेष है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच काटा सबा करीम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को ले करके एक बड़ी भविष्यवाणी कर चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने दिनेश कार्तिक को लेकर के क्या कहा है

टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर के एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप में उनकी जगह ऋषभ पंत को मिलने की काफी करीबी संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में आएगी और एशिया कप 2022 के लिए रन मशीन विराट कोहली और नियमित कप्तान केएल राहुल की वापसी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तैयार होगी।

कार्तिक की जगह मिल सकता है पंत को मौका

36f36b3c a82c 4754 93d0 2f6bb77ef0a9 min 1 पूर्व चयनकर्ता ने की बड़ी भविष्यवाणी, प्लेइंग 11 में कार्तिक का चयन बताया मुश्किल


सबा करीम ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया है कि मैं अपनी एशिया कप टीम में केवल एक विकेटकीपर बल्लेबाज को चुनना चाहता हूं। क्योंकि अगर मुझे केएल राहुल और विराट कोहली मिल रहे हैं तो मेरे पास यकीनन दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक की जगह ही बची है। मैं चहल के साथ आगे जाना चाहूंगा। क्योंकि वह भारत के लिए एक ऐसे खिलाड़ी है। जो एशिया कप में भी दमदार प्रदर्शन कर सकता है।

लंबे समय से फॉर्म में चल रहा है टीम इंडिया का यह खिलाड़ी
लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से आईपीएल के दौरान अपनी वापसी को दर्ज कराया था। आपको बता दें कि इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ही मैच खेला था। जहां उन्होंने एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका निभाई थी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए शानदार बल्लेबाजी भी की थी। लेकिन पंत के टीम में होने की वजह से उन्हें मौका मिले यह कहना बेहद मुश्किल है।