जींस पहनने से मना करने पर पत्नी ने पति को चाक़ू मारा, पति की इलाज के दौरान हुई मौत   

jeans1 जींस पहनने से मना करने पर पत्नी ने पति को चाक़ू मारा, पति की इलाज के दौरान हुई मौत   

पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है, पति पत्नियों में नोंकझोंक होना आम बात है| लेकिन कभी कभी इस नोकझोंक की वजह से किसी की जान भी चली जाती है आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे| दरसल आज हम जिस घटना के बारे में बताने वाले है उसमे एक पत्नी ने अपने पति को चाक़ू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, पत्नी ने पति को चाकू इसीलिए मारा क्योंकि वो पत्नी को जींस पहनने से मना कर रहा था|

jeans2 जींस पहनने से मना करने पर पत्नी ने पति को चाक़ू मारा, पति की इलाज के दौरान हुई मौत   

यह घटना झारखंड में जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोरभिटा गांव की है, इस गांव में आंदोलन टुडू नामक आदमी अपनी पत्नी पुष्पा हेंब्रम के साथ रहता था| सावन के महीने में गोपालपुर गांव में मेला आयोजित किया जाता है इस मेले में पुष्पा जींस पहन कर चली गई, मेले से वापस आने पर पुष्पा के पति आंदोलन टुडू ने उससे कहा की अब तुम्हारी शादी हो गई है इसीलिए तुम जींस मत पहना करो|

jeans3 जींस पहनने से मना करने पर पत्नी ने पति को चाक़ू मारा, पति की इलाज के दौरान हुई मौत   

पुष्पा को अपने पति की यह बात अच्छी नहीं लगी और दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई, बहस में पत्नी पुष्पा को इतना गुस्सा आ गया की उसने एक धारदार चाक़ू से अपने पति पर हमला कर दिया, हमले में पत्नी ने चाक़ू से अपने पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, पति को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच में एडमिट करवाया गया लेकिन आंदोलन टुडू की इलाज के दौरान मौत हो गई|

jeans4 जींस पहनने से मना करने पर पत्नी ने पति को चाक़ू मारा, पति की इलाज के दौरान हुई मौत   

पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतक के पिता कर्णेश्वर टुडू ने बताया कि उनके बेटे आंदोलन टुडू ने उनकी बहू पुष्पा को जींस पहनने से मना किया था। इसी बात पर दोनों के बीच में विवाद हुआ था गुस्से में बहु पुष्पा ने उनके बेटे को चाकू से मार कर घायल कर दिया था। हालाँकि पुष्प ने भी अपने जुर्म को कबूल कर लिया है, घरवालों ने बताया की आंदोलन टुडू और पुष्पा की शादी चार महीने पहले हुई थी| पुष्पा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अब उसे कितनी सजा मिलेगी यह तो कोर्ट ही निर्णय लेगा| लेकिन यह सच है की आज के समय में इंसानो की बर्दाश्त करने की क्षमता काफी कम हो गई है, इस खबर को सुनाने के बाद अधिकतर इंसान पुष्पा को गलत बता रहे है लेकिन कुछ दबे मुंह से पति को भी गलत कह रहे है की पत्नी को कपड़ें पहनने की आजादी होनी चाहिए|