चेहरे पर मुस्कान के साथ ट्रक चलाती महिला सबसे के लिए प्रेरणा है

truck1 चेहरे पर मुस्कान के साथ ट्रक चलाती महिला सबसे के लिए प्रेरणा है

आज हम आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानकर आप चौंक सकते है,आप सभी ट्रक जरूर देखें होंगे| आमतौर पर ट्रक केवल पुरुष ही चलाते है लेकिन आज हम आपको एक महिला ट्रक चालक के बारे में बता रहे है| दरसल भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है,वीडियो शेयर करने के कुछ देर बाद ही वो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है| वीडियो कितनी फेमस हो रही है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की कुछ घंटो में ही इस वीडियो को लाखो व्यू और हजारो लाइक्स मिल चुके है|  

truck2 चेहरे पर मुस्कान के साथ ट्रक चलाती महिला सबसे के लिए प्रेरणा है

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर वीडियो में ऐसा कया है चलिए हम आपको बताते है दरसल अवनीश के द्वारा शेयर की गई वीडियो में एक महिला का ट्रक चलाते हुए दिखाई दे रही है|  अगर आप वीडियो को देखेंगे तो एक ट्रक तमिलनाडु नंबर प्लेट के साथ दिखाई दे रहा है,शुरुआत में यह समझना मुश्किल है की कया हो रहा है| जब वीडियो आगे बढ़ती है तो आपको ट्रक चालक को देख कर हैरानी होती है क्योंकि वो पुरुष नहीं एक महिला चालक है जो ट्रक को बड़ी आसानी से चलती हुई दिखाई दे रही है और कैमरे को देखते हुए मुस्कुरा भी रही है|

truck3 चेहरे पर मुस्कान के साथ ट्रक चलाती महिला सबसे के लिए प्रेरणा है

अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए हिंदी में कैप्शन में लिखा की “ट्रक को इससे क्या मतलब है की चलाने वाला ‘पुरुष’ है या ‘महिला’| वीडियो शेयर होने के बाद वीडियो को लाइक मिलने लगे और अन्य सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को शेयर किया जाने लगा| महिला ड्राइवर को नेटिज़न्स द्वारा ‘प्रेरणा’ कहकर उसकी सराहना करी गई है,एक यूजर ने महिला की तारीफ करते हुए लिखा की “उस पर गर्व है… बेहतरीन।” एक अन्य यूजर ने लिखा “उसका आत्मविश्वास का स्तर बहुत अधिक है। सलाम।”

truck4 चेहरे पर मुस्कान के साथ ट्रक चलाती महिला सबसे के लिए प्रेरणा है

IAS अवनीश शरण अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी ही दिलचस्प और प्रेरक पोस्ट शेयर करते रहते हैं। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी अवनीश शरण ने पिछले साल ट्विटर पर अपनी 10 वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटो शेयर की थी,मार्कशीट में आप देख सकते है की अवनीश ने वर्ष 1996 में बिहार बोर्ड से 10वीं क्लास में 700 में से 314 अंक मिले थे अर्थात 10वीं कक्षा उन्होंने केवल 44.85 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की थी। हालाँकि उनकी मार्कशीट पोस्ट होने के बाद काफी लोगो ने उनके नंबर पर भी सवाल उठाएं थे की इतने कम अंक लाने के बाद उनका संघ लोक सेवा परीक्षा (यूपीएससी) में चयन कैसे हो गया|