राखी सावंत के बारे में तो सभी अच्छी तरह जानते ही है,राखी का विवादों से पुराना नाता है| राखी सुर्खियों में बनी ही रहती है कभी किसी विवाद की वजह से,कभी अपने चुलबुले और बोल्ड अंदाज की वजह से| हालाँकि आपने राखी को अधिकतर हँसते हुए ही देखा होगा लेकिन आज हम आपको राखी के गुस्से में वायरल फोटो के बारे में बताने वाले है,राखी के गुस्से में वायरल फोटो में उन्होंने हाथ में फावड़ा ले रखा है और गुस्से फावड़ा हाथ में ले कर सड़क पर ऑटो रिक्शा के पीछे दौड़ पड़ती है| चलिए जानते है की हमेशा खुश रहने वाली राखी को आखिर गुस्सा किस वजह से आया और उन्होंने ऐसा क्यों किया|
दरअसल इस समय मुंबई में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है,जिसकी वजह से मुंबई के कई सारे इलाको में पानी भर गया है,कई जगहों पर पेड़ टूट गए हैं तो कुछ जगहों पर गंदगी जमा हो गई है| गन्दगी का नजारा ही उस जिम के बाहर नजर दिखाई दिया जिसमे राखी सावंत जाती है,जिम के बाहर गन्दगी देख राखी सावंत को गुस्सा आ गया और उनसे गन्दगी बर्दाश्त नहीं हुई| उन्हें पास में रखा फावड़ा दिखाई दिया बस राखी ने हाथ में फावड़ा उठाया और इधर उधर देखने लगीं,कुछ लोग राखी को रुककर देखने लगे तो राखी सावंत को और ज्यादा गुस्सा आ गया|
एक रिक्शावाला भी वहां रुक गया राखी उस रुके हुए ऑटो के पीछे फावड़ा लेकर जाने लगी,रिक्शावाला दर कर भाग गया| हालाँकि देखा जाएं तो राखी का गुस्सा सही भी था हम सभी को साफ़ सफाई का ख़ास ख्याल रखना चाहिए| जिम में राखी के साथ उनके बॉयफ्रेंड आदिल दिखाई नहीं दिए,वैसे अगर आप इन दिनों राखी को कहीं पर भी अकेले नहीं देखेंगे, सभी जगह राखी और आदिल साथ नजर आते है| राखी और आदिल की लव स्टोरी अभी किसी को नहीं पता है,वो दोनों पहली बार कहाँ मिलें इसके बारे में अभी दोनों में से किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी है|
सूत्रों की माने तो दोनों बहुत शादी कर सकते है,हालाँकि राखी और आदिल की शादी के बारे में कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है| कुछ दिन पहले राखी ने यह जरूर कहा था की राखी की माँ को उनके और आदिल के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं और उनकी तरफ से हाँ है| राखी सावंत ने आगे बताया की पहले हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से जान लें उसके बाद शादी भी कर लेंगे|