आज के समय में उर्फी जावेद का नाम सुनते ही लोगो की दिलो की धड़कन बढ़ने लगती है, उनकी शानदार और हॉट लुक को देखने के लिए सभी परेशान रहते है| उर्फी जावेद की अजीबो गरीब ड्रेस ने उन्हें सेलेब्रेटी बना दिया है, वो जब भी घर से निकलती है तो एक अलग और हॉट ड्रेस पहनती है| घर से निकलते ही उनका फोटो सेशन होने लगता है, लेकिन यह भी सच है की जितनी ट्रोल उर्फी जावेद होती है उतनी कोई एक्ट्रेस ट्रोल नहीं होती है| आज हम आपको हाल ही में हुआ एक मजेदार किस्से के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, दरसल एक बार उर्फी जावेद कही जा रही थी उस समय पर पत्रकारों ने उन्हें रोककर सवाल करने शुरू कर दिए लेकिन एक सवाल सुनकर उर्फी जावेद को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया|
दरसल किसी ने उर्फी जावेद से पूछा कि क्या उनकी ड्रेस की वजह से बच्चे नहीं बिगड़ रहे हैं, यह सवाल सुनकर उर्फी का पारा चढ़ गया और वो सवाल पूछने वाले पर बरसने लगी| उर्फी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा की क्या मुझे देखने से बच्चे बिगड़ते हैं, लोग पोर्न बैन नहीं करते मुझे बैन कर रहे हैं| उर्फी ने आगे कहा की मुझे बेन करने के बारे में ना सोचे और अगर आपको बच्चो की चिंता है तो पहले पोर्न को बैन करवाएं, हालाँकि यह बात भी सच है की उर्फी जो ड्रेस पहनती है वो अजीबो गरीब होने के साथ साथ बहुत ज्यादा हॉट होती है शायद इसी वजह से पैपराजी भी उनकी एक झलक पाने के लिए परेशान रहते है|
उर्फी जावेद को ट्रोल होने का कोई फर्क नहीं पड़ता है जब भी कोई इंसान यूजर उनसे ऐसे सवाल पूछता है तो उर्फी उन्हें बेबाक अंदाज में मुंह तोड़ जवाब देती है| अगर आप उनका सोशल अकाउंट देखे तो उनके हर फोटो पर यूजर ट्रोल करते हुए नजर आएँगे| कुछ यूजर कहते है फेमस होने के लिए यह कुछ भी कर सकती है, कुछ भड़के यूजर लिखते है की इससे अच्छा तो कपडे ही मत पहना करो, कुछ यूजर उनके शर्म की वजह से भी ट्रोल करते है की मुस्लिम होकर आप ऐसे पहनते हो शर्म नहीं आती है|
काफी कम समय में उर्फी जावेद जबरदस्त पॉपुलर हो गई है उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी जाने वालीं एशियन सेलेब की लिस्ट में उर्फी जावेद भी शामिल है| इस लिस्ट में उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है| खैर इन सब चीजों का उर्फी पर कुछ फर्क नहीं पड़ता है वो अपनी जिंदगी बिंदास तरीके से जीती है|