शायद ही कोई इंसान हो जिसने भोजपुरी वीडियो सॉन्ग तेरे मेरे दरमियां ना देखा हो,उस वीडियो सॉन्ग से फेमस हुई नेहा मलिक को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है| नेहा मलिक आए दिन सोशल मीडिया पर धूम मचाती रहती है,अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस की वजह से नेहा मलिक सुर्खियों में बनी रहती है| नेहा मलिक का जन्म 31 मई 1990 को मुंबई में हुआ,मुंबई में जन्मी नेहा मलिक के चाहने वाले लाखो में है,जिसका अंदाजा आप उनके इंस्ट्राग्राम अकाउंट से लगा सकते है|
नेहा मलिक के चाहने वालो को उनके फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है और नेहा भी अपने फैंस को निराश नहीं करती है| बोल्ड फोटो शूट की वजह से नेहा मलिक बहुत बार ट्रोल भी हो चुकी है,हाल ही में नेहा मलिक ने अपने फोटो शूट की कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है| नेहा मलिक के यह फोटोज इंटरनेट पर जबरदस्त रूप से वायरल हो रही है,दरसल नेहा ने जो फोटो शेयर की है उसमे नेहा ने अपने जींस की बटन खोल रखे है|
नेहा ने कई सारी फोटो शेयर की है जिसमे उन्होंने नीले रंग की जींस और स्पोर्ट्स ब्रा पहन रखी है| फोटो में नेहा ने अपने बाल खुले रखें और काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और नीले रंग की जीन्स में नेहा की खूबसूरती अलग ही दिखाई दे रही है,जो भी उनके फोटो को देखा है कुछ देर के लिए तो अपनी नजर ही नहीं हटा पाता है|
इन फोटो से पहले नेहा ने अपने फैंस के लिए मालदीव से अपनी बोल्ड फोटो शेयर की थी,मालदीव में नेहा ने बिकनी पहन कर फोटो शूट करवाया था,बिकनी में नेहा के फोटो को भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया था,लेकिन काफी लोग उनके इन फोटो को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है तो कुछ यूजर उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल भी कर रहे है| हालाँकि नेहा अपने बिकनी वाले फोटो के लिए भी ट्रोल हुई थी और अब जींस के बटन खुले होने पर भी वो फिर से ट्रोल हो रही है|
एक यूजर नेहा के फोटो पर कमेंट करके लिखता है की जींस के बटन खोलकर गार्डन में क्यों खड़ी हो? वहीं यूज़र ने तो गुस्से में लिखा की जींस के बटन ही क्यों खोल रखें है पूरी जींस उतार दो ज्यादा अच्छे फोटो आएँगे| नेहा के फोटो पर अलग अलग यूजर की अलग अलग रिएक्शन देखने को मिल रही है,लेकिन नेहा को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और ना ही उनके चाहने वालो को कोई फर्क पड़ता है|